ETV Bharat / state

Vaishali News : वैशाली में बीजेपी नेता का निधन, शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष जाम में फंसे

हाजीपुर में बीजेपी नेता का निधन हो गया. इस मौके पर शोक संवेदना व्यक्त करने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी भी पहुंचे. यहां आने के क्रम में वह जाम में फंस गए. इससे उन्हें रूट बदलना पड़ा. पढ़ें पूरी खबर..

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 8, 2023, 3:21 PM IST

सम्राट चौधरी वैशाली में जाम में फंसे

वैशाली : बिहार के वैशाली में बीजेपी नेता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन हाजीपुर पहुंचे. यहां आने के क्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को भीषण जाम का सामना करना पड़ा. इस कारण रूट बदलकर उन्हें गंतव्य की ओर जाना पड़ा. इस विषय पर बीजेपी जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह कुशवाहा ने नाराजगी जाहिर करते हुए इसे प्रशासनिक लापरवाही बताया है.

ये भी पढ़ें : Tika Controversy: जगदानंद सिंह पर NSA लगाने की मांग, राहगीरों को लगाया टीका, बोले हरि सहनी- 'सनातन विरोधी पाकिस्तान जाएं'

जाम को प्रशासनिक लापरवाही बताया : प्रेम सिंह कुशवाहा ने कहा कि सम्राट चौधरी के आने की जानकारी जिला प्रशासन को पहले से थी. इसके बावजूद विधि व्यवस्था अच्छी नहीं रहने की वजह से जाम लगा गया. दरअसल, वैशाली जिला के 1990 में बीजेपी जिला अध्यक्ष रहे और लंबे समय तक बीजेपी के वरीय नेताओं में शामिल रहे 84 वर्षीय प्रोफेसर एमएन दास का हृदय गति रुकने से निधन हो गया था. इसकी सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के पानी टंकी रोड स्थित प्रोफेसर एमएन दास के घर पहुंचे थे.

"प्रशासनिक लापरवाही है बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष श्री सम्राट चौधरी हाजीपुर पहुंचे थे इसकी जानकारी पहले से दे दी गई थी बावजूद जाम लग गया व्यवस्था सही रहती तो जाम नहीं लगता. इस घोर प्रशासनिक लापरवाही माना जाएगा इससे सुरक्षा ने भी चूक हो सकती थी. जम के कारण उन्हें अपना रूप डाइवर्ट करना पड़ा" - प्रेम सिंह कुशवाहा, बीजेपी जिलाध्यक्ष, वैशाली

वैशाली के जिलाध्यक्ष रह चुके थे एमएन दास : पार्थिव शरीर को पुष्पांजलि अर्पित करने और शोक संवेदना व्यक्त करने पटना से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और बीजेपी के पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन एक ही गाड़ी से हाजीपुर पहुंचे थे, लेकिन गाड़ी जैसे ही पानी टंकी रोड में घुसी तो वहां जाम लगा हुआ था. कुछ देर तक प्रतीक्षा करने के बाद जाम खुला तो सम्राट चौधरी प्रोफेसर एमएन दास के घर पहुंचे और उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की.

इस मौके पर हाजीपुर से भाजपा विधायक अवधेश सिंह, लालगंज से भाजपा विधायक संजय सिंह, बीजेपी के जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह कुशवाहा के अलावा भाजपा नेता संजीव चौरसिया व ज्योति कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे. मौके पर सम्राट चौधरी ने कहा कि हमारे एक वरिष्ठ साथी, हमारे जिला के अध्यक्ष भी रहे हैं पार्टी के बड़े नेता रहे है. उनकी मृत्यु हो गई है.

"हमारे एक वरिष्ठ साथी हमारे जिला के अध्यक्ष भी रहे हैं पार्टी के बड़े नेता रहे है. उनकी मृत्यु हो गई है उन्हीं को शोक संवेदना व्यक्त करने और परिवार से मिलने आया था." - सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

सम्राट चौधरी वैशाली में जाम में फंसे

वैशाली : बिहार के वैशाली में बीजेपी नेता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन हाजीपुर पहुंचे. यहां आने के क्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को भीषण जाम का सामना करना पड़ा. इस कारण रूट बदलकर उन्हें गंतव्य की ओर जाना पड़ा. इस विषय पर बीजेपी जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह कुशवाहा ने नाराजगी जाहिर करते हुए इसे प्रशासनिक लापरवाही बताया है.

ये भी पढ़ें : Tika Controversy: जगदानंद सिंह पर NSA लगाने की मांग, राहगीरों को लगाया टीका, बोले हरि सहनी- 'सनातन विरोधी पाकिस्तान जाएं'

जाम को प्रशासनिक लापरवाही बताया : प्रेम सिंह कुशवाहा ने कहा कि सम्राट चौधरी के आने की जानकारी जिला प्रशासन को पहले से थी. इसके बावजूद विधि व्यवस्था अच्छी नहीं रहने की वजह से जाम लगा गया. दरअसल, वैशाली जिला के 1990 में बीजेपी जिला अध्यक्ष रहे और लंबे समय तक बीजेपी के वरीय नेताओं में शामिल रहे 84 वर्षीय प्रोफेसर एमएन दास का हृदय गति रुकने से निधन हो गया था. इसकी सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के पानी टंकी रोड स्थित प्रोफेसर एमएन दास के घर पहुंचे थे.

"प्रशासनिक लापरवाही है बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष श्री सम्राट चौधरी हाजीपुर पहुंचे थे इसकी जानकारी पहले से दे दी गई थी बावजूद जाम लग गया व्यवस्था सही रहती तो जाम नहीं लगता. इस घोर प्रशासनिक लापरवाही माना जाएगा इससे सुरक्षा ने भी चूक हो सकती थी. जम के कारण उन्हें अपना रूप डाइवर्ट करना पड़ा" - प्रेम सिंह कुशवाहा, बीजेपी जिलाध्यक्ष, वैशाली

वैशाली के जिलाध्यक्ष रह चुके थे एमएन दास : पार्थिव शरीर को पुष्पांजलि अर्पित करने और शोक संवेदना व्यक्त करने पटना से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और बीजेपी के पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन एक ही गाड़ी से हाजीपुर पहुंचे थे, लेकिन गाड़ी जैसे ही पानी टंकी रोड में घुसी तो वहां जाम लगा हुआ था. कुछ देर तक प्रतीक्षा करने के बाद जाम खुला तो सम्राट चौधरी प्रोफेसर एमएन दास के घर पहुंचे और उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की.

इस मौके पर हाजीपुर से भाजपा विधायक अवधेश सिंह, लालगंज से भाजपा विधायक संजय सिंह, बीजेपी के जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह कुशवाहा के अलावा भाजपा नेता संजीव चौरसिया व ज्योति कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे. मौके पर सम्राट चौधरी ने कहा कि हमारे एक वरिष्ठ साथी, हमारे जिला के अध्यक्ष भी रहे हैं पार्टी के बड़े नेता रहे है. उनकी मृत्यु हो गई है.

"हमारे एक वरिष्ठ साथी हमारे जिला के अध्यक्ष भी रहे हैं पार्टी के बड़े नेता रहे है. उनकी मृत्यु हो गई है उन्हीं को शोक संवेदना व्यक्त करने और परिवार से मिलने आया था." - सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.