वैशाली: गोरखपुर सांसद और भोजपुरी के स्टार रवि किशन ने 20 साल बाद बुधवार को ट्रेन से सफर किया. दरअसल मंगलवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने रवि किशन पटना पहुंचे. जिसके बाद वो हाजीपुर रेलवे स्टेशन से वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस पर सवार हुए और गोरखपुर के लिए रवाना हो गए.
ट्रेन में सफर के दौरान लोगों से करेंगे मुलाकात
रवि किशन गोरखपुर जाने के लिए हाजीपुर स्टेशन पहुंचे. उन्होंने बताया कि बिहार समेत पूरे पूर्वांचल में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की धूम है. ऐसे में छठ व्रति और आम लोग ट्रेन से सफर कर रहे हैं. इसलिए मैं उन लोगों से ट्रेन में सफर के दौरान मुलाकात करूंगा. साथ ही यात्रा के दौरान भारतीय रेल की सुविधा के बारे में जानकारी लूंगा.
स्टेशन पर उमड़ी भीड़
सांसद रवि किशन ने बताया कि रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी उन्हें ट्रेन से यात्रा करने को कहा है. ताकि यात्रा के दौरान यात्रियों को मिल रही सुविधा की जानकारी मिल सके. रवि किशन अपनी इस ट्रेन यात्रा को लेकर काफी एक्साइटेड दिखे. वहीं हाजीपुर स्टेशन पर पहुंचते ही रवि किशन की एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.