वैशाली: बिहार के वैशाली में बीजेपी विधायक संजय सिंह (BJP MLA Sanjay Singh) ने रूस और यूक्रेन के बीच शुरू हुए युद्ध को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि रूस यूक्रेन युद्ध का भारत पर प्रभाव (Impact of Russia Ukraine war on India) पड़ेगा और क्रूड ऑयल की कीमत 8 से 10 रुपए तक बढ़ सकती है. जिसका असर पूरी दुनिया पर पड़ेगा और सबसे अधिक असर भारत पर पड़ेगा. निश्चित तौर पर देशवासियों को नुकसान अधिक उठाना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें- यूक्रेन में फंसा पटना का मेडिकल छात्र, बोली की मां- बहुत डर लग रहा है, सरकार कुछ करे
''भारत के प्रधानमंत्री इन सभी परिस्थितियों से निपटने के लिए सक्षम हैं, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है. भारत सूरजमुखी का तेल आयात करता है. वहीं, जर्मनी और जापान के बाद यूक्रेन में ही सबसे अधिक मेडिसिन निर्यात करते हैं. ऐसे में निश्चित तौर पर असर पड़ेगा. मामला चाहे जितना भी गंभीर हो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे मामले की गंभीरता को समझते हुए बेहतर तरीके से इसका निदान करेंगे. इस बात का पूरा भरोसा देशवासियों को है.''- संजय सिंह, विधायक, बीजेपी
बीजेपी विधायक ने कहा कि मामला बढ़कर अगर विश्व युद्ध की ओर जाता है तो भी निश्चित तौर पर भारत को ईश्वर की कृपा प्राप्त है कि यहां नरेंद्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री हैं. उन्होंने श्रीमद् भागवत गीता का श्लोक सुनाते हुए कहा कि जब भी भारत पर कोई परेशानी होती है तो नरेंद्र मोदी जैसे अवतारी पुरुष भारत में जन्म लेते हैं और देश को संकट से निश्चित तौर पर निकालते हैं.
वहीं, यूक्रेन में फंसे भारतीयों पर बयान देते हुए उन्होंने भरोसा दिलाया कि निश्चित तौर पर उनकी वापसी के लिए सरकार मजबूत कदम उठा रही है. हम सभी को अपने प्रधानमंत्री पर भरोसा करना चाहिए. दो देशों के बीच जब युद्ध होता है तो इसका नुकसान पूरे विश्व को उठाना पड़ता है. खासकर भारत जैसे बड़े देश इससे खासा प्रभावित होते हैं, लेकिन जिस तरह से बीजेपी विधायक ने दावा किया है कि पीएम मोदी ने तमाम तैयारी कर ली है, अगर यह दावा सच है तो निश्चित तौर पर यह राहत देने वाली खबर हो सकती है.
ये भी पढ़ें- यूक्रेन में फंसे बच्चों के पैरेंट्स बोले- हम दो लाख रुपये फ्लाइट का किराया नहीं दे सकते, उन्हें बचा लीजिए सरकार
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP