वैशाली: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा किए गए कारनामों के कारण उन पर कार्रवाई हो रही है. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी की लोकप्रियता से विपक्ष घबरा गया है. बीजेपी नेता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी चुटकी ली और कहा कि प्रधानमंत्री बनने के लिए एनडीए से अलग गए थे. लेकिन उन्हें उम्मीदवार भी नहीं बनाया गया है.
ये भी पढ़ें- विपक्षी पार्टियों में अभी ही एकता नहीं है, 2024 तक चलना तो बहुत मुश्किल है- नित्यानंद राय
पातेपुर में कार्यकर्ताओं से मिले नित्यानंद राय: केंद्रीय गृह राज्य नित्यानंद राय वैशाली के पातेपुर स्थित राम जानकारी प्रांगण में पहुंचे थे. जहां उन्होंने कार्यकर्ता और आम लोगों से मुलाकात की. इसी दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए ये बात करते हुए तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला. इस दौरान नित्यानंद राय के साथ पातेपुर से बीजेपी विधायक लक्ष्मण कुमार रोशन और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
नित्यानंद राय ने महागठबंधन पर हमला: नित्यानंद राय ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि दिन भर में 5 पंचायतों में सम्मान हमने किया. हजारों लोगों से मुलाकात हुई और प्रधानमंत्री जी की विकास की गंगा जन-जन तक पहुंच रही है. देश तरक्की कर रहा है. देश से गरीबी मिट रही है. कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को फायदा हो रहा है. इसका इतना बड़ा प्रभाव है कि प्रधानमंत्री जी की काम और इतनी लोकप्रियता जब यह कहा जाता है कि पूरे देशवासी के मन में मोदी है कि मोदी के मन में देशवासी है.
"हजारों लाभार्थी आए और बताएं कि जनधन से खाता खुला, गैस मिला, किसी को किसान सम्मान मिला, महिला सम्मान मिला. इसका जो प्रभाव है इसी प्रभाव से प्रधानमंत्री जी की लोकप्रियता से विपक्ष घबरा गया है."- नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री
बीजेपी नेता ने ली मुख्यमंत्री पर चुटकी: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर चुटकी लेते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि नीतीश जी प्रधानमंत्री के पद के लोभ में एनडीए से बाहर चले गए और उनको प्रधानमंत्री का उम्मीदवार भी नहीं बनाया गया. अभी तक नाम भी नहीं लिया और इस प्रकार से जो नीतीश जी के शासन में लॉ एंड ऑर्डर गिरा है. नीतीश जी तेजस्वी जी के साथ रह कर सारे विधि व्यवस्था को गिराने का काम कराया है.
"कानून अपना काम कर रही है. आप भ्रष्टाचार कीजिएगा, किसी से जमीन लीजिएगा, भ्रष्टाचार कीजिएगा. परिवार ही सब कुछ हो. अकूत धन हम कमा लें, इसका प्रयास कीजिएगा और कानून वहीं जाती है, जहां कोई अपराध, घोटालों और भ्रष्टाचार होता है. क्या भ्रष्टाचारियों को छोड़ दिया जाए. देश का कानून समान रूप से सबके पास पहुंचता है. भ्रष्टाचार हुआ है तो चार्ज सीट हुआ है. सीबीआई स्वतंत्र इकाई है. तेजस्वी जी जो भी बोल रहे हैं, वह गलत बोल रहे हैं. उनके द्वारा किए गए कारनामों के कारण कार्रवाई हो रही है."- नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री