ETV Bharat / state

हाल-ए- पुलिस चौकी: ड्यूटी से गायब रहते हैं अफसर, लोगों को लगता रहता है डर

स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां शाम के समय में अंधेरा हो जाता है और सड़कें भी सुनसान रहती हैं. जिस कारण लोग खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर पाते हैं.

vaishali
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 2:32 PM IST

वैशाली: एक तरफ सूबे की सरकार राज्य में बेहतर कानून व्यवस्था का दावा करती है. दूसरी ओर शहर की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी से नदारद रहते हैं. जिला मुख्यालय हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र में पुराने गंडक पुल के पास बने पुलिस चौकी का हाल कुछ ऐसा ही है.

लोगों के मन में बना रहता है डर
पुराने गंडक पुल के पास बने इस पुलिस चौकी पर रात तो क्या दिन में भी पुलिस बमुश्किल दिखाई देते हैं. चौकी का हाल भी बद से बदतर है. आखिर कोई इसमें रहे तो रहे कैसे? स्थानीय का कहना है कि इस इलाके में पुलिस के नहीं होने कराण लोगों के मन में डर बना रहता है.

vaishali
पुराना गंडक पुल

वारदातों में हुआ इजाफा
स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां शाम के समय में अंधेरा हो जाता है और सड़कें भी सुनसान रहती है. जिस कारण लोगों खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर पाते हैं. लोगों के अनुसार इस इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग भी ठीक से नहीं होती है. यही कारण है कि आए दिन यहां छिनतई, लूट, चोरी जैसी वारदातों में इजाफा होता जा रहा है.

vaishali
छात्रा

प्रशासन नहीं कर रहा इंतजाम
सोनपुर से अपनी साइकिल से हाजीपुर पढ़ने के लिये जा रही एक छात्रा ने बताया कि घर से निकलते वक्त वह खुद को असुरक्षित महसूस करती है. शाम के समय यहां से गुजरने में डर लगता है. लेकिन प्रशासन के तरफ से इसके लिए किसी प्रकार का इंतजाम नहीं किया गया है.

ईटीवी संवाददाता की रिपोर्ट

क्या कहते हैं दारोगा
वहीं स्थानीय थाना के दारोगा सुनील कुमार की माने तो पुलिस चौकी पर पुलिस हमेशा ड्यूटी करती है. पर यहां रख रखाव अच्छा नहीं होने के चलते परेशानी होती हैं. दारोगा ने बताया कि पुलिस अधिकारियों को कई बार इसकी जानकारी दी गई है, लेकिन कुछ नहीं हुआ.

वैशाली: एक तरफ सूबे की सरकार राज्य में बेहतर कानून व्यवस्था का दावा करती है. दूसरी ओर शहर की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी से नदारद रहते हैं. जिला मुख्यालय हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र में पुराने गंडक पुल के पास बने पुलिस चौकी का हाल कुछ ऐसा ही है.

लोगों के मन में बना रहता है डर
पुराने गंडक पुल के पास बने इस पुलिस चौकी पर रात तो क्या दिन में भी पुलिस बमुश्किल दिखाई देते हैं. चौकी का हाल भी बद से बदतर है. आखिर कोई इसमें रहे तो रहे कैसे? स्थानीय का कहना है कि इस इलाके में पुलिस के नहीं होने कराण लोगों के मन में डर बना रहता है.

vaishali
पुराना गंडक पुल

वारदातों में हुआ इजाफा
स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां शाम के समय में अंधेरा हो जाता है और सड़कें भी सुनसान रहती है. जिस कारण लोगों खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर पाते हैं. लोगों के अनुसार इस इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग भी ठीक से नहीं होती है. यही कारण है कि आए दिन यहां छिनतई, लूट, चोरी जैसी वारदातों में इजाफा होता जा रहा है.

vaishali
छात्रा

प्रशासन नहीं कर रहा इंतजाम
सोनपुर से अपनी साइकिल से हाजीपुर पढ़ने के लिये जा रही एक छात्रा ने बताया कि घर से निकलते वक्त वह खुद को असुरक्षित महसूस करती है. शाम के समय यहां से गुजरने में डर लगता है. लेकिन प्रशासन के तरफ से इसके लिए किसी प्रकार का इंतजाम नहीं किया गया है.

ईटीवी संवाददाता की रिपोर्ट

क्या कहते हैं दारोगा
वहीं स्थानीय थाना के दारोगा सुनील कुमार की माने तो पुलिस चौकी पर पुलिस हमेशा ड्यूटी करती है. पर यहां रख रखाव अच्छा नहीं होने के चलते परेशानी होती हैं. दारोगा ने बताया कि पुलिस अधिकारियों को कई बार इसकी जानकारी दी गई है, लेकिन कुछ नहीं हुआ.

Intro:लोकेशन: वैशाली ।
रिपोर्टर: राजीव कुमार श्रीवास्तवा ।

वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र के पुराना गंडक पुल के पास बने पुलीस चौकी पर पुलीस ड्यूटी से नदारद रहती हैं। साथ ही यहा संध्या में गंडक नदी पर बने पुराना गंडक पुल पर संध्या के समय अंधेरा रहता हैं ।जिसके चलते यहा आये दिन छिनतई, छेड़खानी और लूट की घटनाओं में इजाफा हो गया है ।


Body:जिले का मुख्यालय हाजीपुर में इनदिनों छिनतई की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो गई हैं। शहर वासियों की मानें तो पुलिस पेट्रोलिंग ठीक से नहीं करती हैं। जिसके चलते असामाजिक तत्वों का बोलबाला हैं।

हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र में स्थित पुराना गंडकपुल के पास पुलिस चौकी पर Etv भारत द्वारा पड़ताल किये जानें पर यहा कोई पुलिस जवान मौजूद नहीं थे । यहा संध्या के समय गंडक पुल पर स्ट्रीट लाइट नहीं जलने के चलते क्षेत्र में अंधेरा हो जाता हैं । इसके चलते चोर- उच्चक्को द्वारा छिनतई, लूट की घटना से लेकर छेड़खानी तक दुस्साहस करने में थोड़ी देरी नहीं करते हैं।


सोंनपुर से अपनी साइकिल से हाजीपुर पढ़ने के लिये जा रही एक छात्रा की मानें तो घर से निकलती हु तो खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करती हूं ।उंसने आगें बताया कि हाजीपुर से संध्या लौटने समय पुलिस चौकी पर पुलिस अपनी ड्यूटी पर गायब रहती हैं। वही पुराना गंडक पुल के 100 मीटर पर बिजली के बल्ब , लाइट कभी नहीं जलते हैं ।जिसके चलते यहा कुछ भी मेरे साथ होने की आशंका बनी रहती हैं।
वहीं एक स्थानीय जनता ने बताया कि यहा अक्सर मोबाइल, पर्स, गले मे चेन की छीना - झपटी होना आम बात हो गई हैं। उंसने यहा पुलिस की ड्यूटी पर लापरवाही की भी शिकायत की ।
वहीं एक बुजुर्ग जनता ने बताया कि संध्या के समय लाइट नहीं जलने से पुराना गंडक पुल पर अंधेरा होने का ही फायदा चोर- उच्चक्के उठाते हैं। लोगों ने यहा लाइट से लेकर पुलुस चौकी पर पुलिस की तैनाती की मांग की हैं।

वहीं स्थानीय थाना के दरोगा सुनील कुमार की मानें तो पुलिस चौकी पर पुलुस ड्यूटी करती हैं पर यहा रख रखाव अच्छा नहीं होने के चलते परेशानी होती हैं। वहीँ उससे यह पूछने पर की क्या इस बात की जानकारी बड़े पुलिस अधिकारियों को हैं ..? तो अपने जबाब में उंसने हा, बताया ।



मालूम हो कि पुराना गंडक पुल हाजीपुर और सोंनपुर शहर के लोगों के आवागमन करने के लिये कड़ी का कार्य करती हैं। सोंनपुर और हाजीपुर से व्यापारी, छात्र, छात्राओं, सरकारी और प्राइवेट कंपनियों में बड़ी संख्या में लोग सुबह से लेकर देर रात तक आवागमन करते हैं।

स्थानीय थाना पुलिस यहा खानापूर्ति के लिये आकर चली जाती हैं।


Conclusion:बहरहाल, जिला में क्राइम को कंट्रोल के लिये डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के लाख प्रयास के बाद भी स्थिति में कुछ खास सुधार नहीं होता दिखाई दे रहा हैं।
बतादें कि जिला के एसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो को इसी ढिलाई के चलते यहा से तबादला किया गया था ।

01. VO:

ओपन: PTC: संवाददाता, राजीव, वैशाली
बाईट्स: स्थानीय जनता
बाइट: छात्रा

02.VO:

बाईट्: दरोगा सुनील कुमार , नगर थाना हाजीपुर ।

03: VO

फाइनल PTC, संवाददाता, राजीव , वैशाली ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.