वैशाली: जिले में एक तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक सवार को कुचल दिया. इस घटना में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, उसकी पत्नी और बच्चे बुरी तरह घायल हो गए हैं. घटना से परिवार में कोहराम मच गया है. परिवार मुआवजे की मांग कर रहा है.
घटना गोरौल थाना क्षेत्र के गोरौल बेलसर मुख्य मार्ग पर हुई. बाइक सवार युवक अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ससुराल जा रहा था. इसी दौरान ऑटो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. बाइक सवार की मौत हो गई और परिवार वालों को गहरी चोटें आई हैं.
एनएच जाम कर किया प्रदर्शन
दुर्घटना से गुस्साए लोगों ने गोरौल थाना के सामने ही बीच सड़क पर आगजनी की. उन्होंने एनएच 77 को जाम कर प्रदर्शन किया. जिसके चलते हाजीपुर मुजफ्फरपुर मार्ग पर वाहनों का परिचालन घंटों ठप था. परिजनों का कहना है कि युवक की मौत के कारण उसके परिवार के सामने भरण पोषण की समस्या खड़ी हो गई है. ऐसे में सरकार को उनकी सहायता करनी चाहिए. परिवार वालों की मांग है कि सरकार उन्हें 50 लाख की माली मदद और एक नौकरी दे.
पुलिस पदाधिकारी ने दिया आश्वासन
हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी स्थल पर पहुंचे. उन्होंने आक्रोशित लोगों को काफी समझाया. साथ ही मुआवजे की मांग पूरी करने के आश्वासन भी दिया. जिसके बाद लोगों ने प्रदर्शन बंद किया.