वैशाली: बिहार के वैशाली में अपराधियों एटीएम को भी नहीं बख्शा. यहां एटीएम लूट की घटना (ATM looted in Vaishali ) सामने आई है. बकायदा गैस कटर से एटीएम को काटकर उससे रुपये निकालकर चंपत हो गए. दरअसल, एसबीआई एटीएम में चोरी करने के लिए बदमाशों ने पहले एटीएम के शटर का ताला तोड़ा और फिर अंदर घुसकर गैस कटर से एटीएम मशीन को काटकर पैसे की चोरी कर ली. यह घटना वैशाली थाना क्षेत्र के के गोपालपुर चौक की है.
ये भी पढ़ेः छपरा में एटीएम काटकर 8 लाख 75000 की लूट, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का ATM किया खाली
गैस कटर से एटीएम को काटाः वैशाली में पुलिस अपराधियों को दौड़ाये या ना दौड़ाये, लेकिन अपराधी पुलिस को लगातार दौड़ा रहे है. ताजा मामला वैशाली थाना क्षेत्र से है. यहां गोपालपुर चौक पर लगे एसबीआई एटीएम में अपराधियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया और पुलिस को खुली चुनौती दी. चोरों ने एटीएम के शटर का ताला तोड़ा और अंदर घुस कर गैस कटर से एटीएम मशीन को काटकर पैसे की चोरी कर ली. हालांकि, कितने रुपये की चोरी हुई है, इसका अभी पता नहीं चल सका है.
एटीएम के सीसीटीवी कैमरा और डीवीआर जला दियाः चोरों ने एटीएम के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर को भी जला दिया है. घटना की सूचना पर पहुंची वैशाली थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वैशाली थाना पुलिस ने बताया कि तीन दिन पहले एटीएम में पैसा डाले जाने की जानकारी मिली है, लेकिन पैसा कितना था यह पता नहीं चल सका है. क्योंकि यह एटीएम हाजीपुर एसबीआई से सीधा डील होता है. फिलहाल पुलिस एटीएम के सामने और चौक पर अन्य दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि अपराधियों का सुराग हाथ लग सके.
फाइनल सेफ तक नहीं पहुंच पाए हैं अपराधीः इस विषय में सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि अपराधियों में गैस कटर का प्रयोग कर एटीएम से रुपए चोरी करने का प्रयास किया था. लेकिन एटीएम का फाइनल सेफ नहीं खुल सका है. चंद रिजेक्टेड रुपए जल गए हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं. एटीएम में रखे रुपए सुरक्षित बताए जा रहे हैं. हालांकि, इस मामले में जांच के बाद ही बताया जा सकता है कितने रुपए थे. फिलहाल पुलिस अपराधियों की शिनाख्त में जुट गई है. बहुत जल्द अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.
"अपराधियों ने गैस कटर का प्रयोग कर एटीएम से रुपए चोरी करने का प्रयास किया था लेकिन एटीएम का फाइनल सेफ नहीं खुल सका है. चंद रिजेक्टेड रुपए जल गए हैं. एटीएम में रखे रुपए सुरक्षित बताए जा रहे हैं. इस मामले में जांच के बाद ही बताया जा सकता है कि कितने रुपए थे. फिलहाल पुलिस अपराधियों की शिनाख्त में जुट गई है. बहुत जल्द अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा" -ओमप्रकाश, एसडीपीओ, सदर