वैशाली: बीजेपी ने सीएए और एनपीआर के समर्थन में जागरुकता अभियान शुरू किया है. इसके के क्रम में गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वैशाली पहुंचे. उन्होंने यहां जनसभा कर लोगों को सीएए और एनपीआर के प्रति जागरूक किया. इसके अलावा उन्होंने लालू यादव, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला.
केंद्रीय गृह मंत्री सह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगी और जीतेगी. शाह ने केंद्र सरकार के नागरिकता संशोधन कानून को जायज कदम बताया और लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की.
'विपक्ष फैला रहा है भ्रम'
वैशाली के खरौना पोखर में सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि सीएए को लेकर विपक्ष के लोगों की ओर से भ्रम फैलाया जा रहा है, जबकि इस कानून में जनहित के खिलाफ कुछ भी नहीं है. उन्होंने साफ कहा कि इस कानून में ऐसी कोई बात नहीं है जिससे नागरिकता जाने का खतरा हो. लेकिन, विपक्ष के लोग वोट के लिए लोगों के बीच भ्रम फैलाने में लगे हैं.
'बिहार में सीएए को मिला अच्छा रिस्पॉन्स'
शाह ने बिहार के वैशाली जिले में संशोधित नागरिकता कानून के समर्थन में आयोजित एक रैली में कहा कि सीएए को बिहार में बहुत ही अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. जिन लोगों ने कुछ साल पहले जेएनयू में भारत विरोधी नारे लगाए थे, उन्हें नरेंद्र मोदी ने जेल भेज दिया. लेकिन, केजरीवाल ने उनके खिलाफ मुकदमा शुरू करने से इनकार कर दिया.