वैशाली: बिहार के वैशाली में रविवार को दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident in Vaishali) हो गया. इस हादसे में 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. कई जख्मी हैं. ये दुर्घटना टल भी सकती थी अगर ड्राइवर ने शराब न पी रखी होती. ड्राइवर फुल टल्ली होकर शराबबंदी वाले बिहार में ट्रक ड्राइव कर रहा था. इससे उसका बैंलेंस बिगड़ गया और वो सड़क किनारे पूजा कर रहे लोगों को रौंदता हुआ पीपल के पेड़ से टकरा गया. ट्रक ड्राइवर के ब्लड सैंपल की जांच की गई तो उसमें 45 फीसदी अल्कोहल का साक्ष्य मिला. फिलहाल ट्रक ड्राइवर भी जख्मी है. उसका इलाज पुलिस की अभिरक्षा में सदर अस्पताल में चल रहा है. जिला प्रशासन ने भी पुष्टि कर दी है कि ड्राइवर नशे में ट्रक चला रहा था.
ये भी पढ़ेंः वैशाली सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत से सीएम नीतीश मर्माहत, 5-5 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का ऐलान
नशे में ड्राइवर से बेकाबू हुआ ट्रक: हादसे वाली जगह पर चीख पुकार मच गई. ट्रक के अगले हिस्से में मानव अंग चिपके हुए थे. चारों तरफ खून ही खून था. जिसने भी ये हादसा देखा वो सहम गया. उसे विश्वास ही नहीं हो रहा था कि एक ही पल में पूरा मंजर ही बदल गया था. चीख पुकार सुनकर सबका दिल बैठा जा रहा था. घायल बच्चे रो रहे थे. हादसे की खबर गांव तक पहुंची तो पूरा गांव लोगों की मदद के लिए पहुंच गया.
सड़क किनारे पूजा कर रहे लोगों को रौंदा: स्थानीय लोगों ने बताया कि 'महनार मोहद्दीनगर एनएच पर स्थित ब्रह्मस्थान के पास लोग भुइयां बाबा के पूजा के दौरान नेवतन पूजा कर रहे थे. मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा थी. इस दौरान हाजीपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने वहां खड़े कई लोगों को कुचल दिया. इसके बाद अनियंत्रित ट्रक पीपल के पेड़ से टकरा गई. काफी देर तक चालक उसी में फंसा रहा. कुछ लोग ट्रक के अंदर भी दब गए थे. ऐसा लग रहा था कि चालक नशे में ट्रक चला रहा था.
"गाड़ी आ रहा था उधर से, पूजा हो रहा था भुइयां बाबा का. सीधे ट्रक पीपल के पेड़ से सीधा टकरा गया. नयागंज 28 टोला की घटना है. 8 बजकर 20 मिनट पर घटना हुई है. इसमें 8 लोग की मौके पर ही मौत हो गई. 6 लोग घायल है."- विनोद कुमार सिंह, स्थानीय
12 लोगों की मौत से मची चीख-पुकार: स्थानीय लोगों के मुताबिक, एक शव ट्रक के बोनट में काफी देर तक फंसा रहा. जिसे काफी मशक्कत के बाद निकाला गया. कई शव इधर उधर बिखरे पड़े थे. हादसे के बाद से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर हर तरफ सड़क खून से लाल हो गया था. इसके बाद किसी ने भीड़ में से पुलिस को सूचना. थोड़ी देर बार पुलिस पहुंची और शव को निकाला गया और उस्पताल भेजा गया.
"घटना बहुत दुखद है. लगातार इस रोड़ में घटना हो रही है. सहदई प्रखंड के सभी लोग दुखी हैं, इस घटना से. आठ से दस आदमी की मौत हो चुकी है. ट्रक से घटना हुई है. ड्राइवर गाड़ी में ही है. देसरी की पुलिस नहीं आई है. लगभग एक घंटा से ऊपर हो चुका है. एंबुलेंस आया हुआ है. हमलोग एसपी और डीएम को बुलाने की मांग कर रहे हैं."- स्थानीय
"8 लोगों की मौत हुई है.घायलों को इलाज चल रहा है. आरोपी ड्राइवर का अभी इलाज चल रहा है उसे खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. नियम के तहत जो भी मदद है वो जल्द से जल्द की जाएगी. जो कानूनी प्रक्रिया है वह की जा रही है. घटना की जांच हो रही है. ट्रक चालक शराब के नशे में था या नहीं यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा"- मनीष, एसपी
"काफी दुखद घटना है. हमको जानकारी मिली की करीब 9:30 बजे यहां पर भुईया बाबा के पूजा होना था उसके लिए न्योता दिया जाता है. लोग एकत्रित थे तभी ट्रक ने धक्का मार दिया. इस घटना के बाद सभी को सूचना दिया सभी यहां आए हैं. प्रशासन की ओर से 20 20 हजार रुपये तत्काल दिया जा रहा है. उसके बाद परिवहन विभाग के द्वारा जो नियम बनाया गया है उसके तहत चार 4 लाख का मुआवजा दिया जाएगा. 3 दिनों के अंदर पैसा दिलवाने का कोशिश की जाएगी" - प्रतिमा कुमारी, राजापाकड़ विधायक
राष्ट्रपति ने जताया शोक : वैशाली सड़क हादसे पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री शोक जताया है और घायलों के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना की है. राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा कि बिहार में हुई सड़क दुर्घटना में बच्चों समेत कई लोगों के हताहत होने की खबर अत्यंत पीड़ादायक है. मैं इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहन शोक-संवेदनाएं व्यक्त करती हूं तथा घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान : प्रधानमंत्री मोदी ने गहरा दुख जताया. साथ ही मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और प्रत्येक घायल व्यक्ति को 50,000 रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. पीएम मोदी ने ट्विटर पर इस घटना को लेकर दुख जताते हुए लिखा वैशाली, बिहार में दुर्घटना दुखद है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. पीएमएनआरएफ (प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष) से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. वहीं घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.
सीएम नीतीश ने भी जताया दुख: इस बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया और जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि जो घायल हुए हैं, उनका उचित इलाज किया जाए और प्रत्येक मृतक के परिजनों के बीच मानदंडों के अनुसार शीघ्र अनुग्रह राशि का वितरण किया जाए.