वैशालीः जिला और पुलिस प्रशासन ने 17 वीं लोकसभा चुनाव को स्वच्छ और पारदर्शी बनाने के लिये कमर कस ली है. मुख्यालय हाजीपुर के करागाह से आधे दर्जन से ज्यादा कुख्यात अपराधियों को दूसरे जेल में शिफ्ट किया जाएगा. साथ ही जिले के सभी थाना क्षेत्रों में नोटोरियस अपराधियों की सूची बनाकर उन पर सीसीए के तहत कार्रवाई की जाएगी. डीएम राजीव रौशनने इस बाबत जिले के सभी जनता चुनाव में अपना वोट देने के लिये अपील की है.
वैशाली जिले में 6 और 12 मई को लोकसभा का चुनाव होना सुनिश्चित हुआ है. इस बाबत जिले के कलक्टर राजीव रौशन और एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने स्वच्छ और पारदर्शी चुनाव की तैयारी के लिये अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. जिले के आठ विधान सभा में चुनाव को देखते हुए 2423 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इस बार जिले में 24 लाख से ज्यादा वोटर अपना मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.
क्या डीएम की अपील
डीएम राजीव रौशन ने इस चुनाव को सफल बनाने के लिये जिले के सभी युवाओं से अपील की है. उन्होंने इस वर्ष एक जनवरी तक वैसे मतदाता जिनकी उम्र 18 वर्ष पूरे हो गए उनसे उन्होंने जोर देकर वोट देने के लिये कहा. वहीं, पुलिस कप्तान मानवजीत सिंह ढिल्लों चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के तहत कुख्यात अपराधियों को दूसरे जेल में भेजने की तैयारी कर रहे हैं.
29 अपराधियों पर होगी कार्रवाई
जिले भर के सभी थाना क्षेत्र में नोटोरियस अपराधियों की सूची बनाने के लिये भी कह दिया है. अब तक 29 ऐसे अपराधियों पर कार्रवाई भी की गई है. चुनाव के पहले वैशाली पुलिस चुनाव आयोग से जिले में अर्धसैनिक बल भी मांगने के लिये योजना बना रही है. हालांकि इसकी संख्या क्या होगी, कितनी केंद्रीय पुलिस (सीआरपीएफ) बटालियन की जरूरत पड़ेगी यह अभी तक किलयर नहीं हुआ है.