वैशाली: पुलिस ने 8 दिसंबर को सदर थाना क्षेत्र के अररा चौक पर सोना-चांदी के दुकान में हुई लूटकांड के आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी को उसके प्रेमिका के साथ पुलिस ने बीते गुरुवार को गिरफ्तार किया है. वहीं, उक्त दोनों के पास से लूटी हुई सोने चांदी की बरामदगी की है.
8 दिसंबर को हुई थी लूट
दरअसल, सदर थाना क्षेत्र के अररा चौक पर बीते 8 दिसंबर की शाम रानी ज्वेलर्स में अपराधियों ने धावा बोलकर लगभग 12 लाख रुपए की ज्वेलरी लूट कर फरार हो गए थे. लूटकांड के उद्भेदन के लिए वैशाली एसपी ने एक विशेष टीम गठित की थी.
प्रेमिका से साथ आरोपी की गिरफ्तारी
विशेष टीम ने एक अपराधी को करताह थाना क्षेत्र के घटरो से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधी अमित कुमार की निशानदेही पर सदर थाना क्षेत्र के दिघी गांव से उसके प्रेमिका के घर पर छापेमारी कर लूटे हुए जेवरातों की बरामदगी की. वहीं, आरोपी अमित कुमार ने स्वीकार किया की लूट का सामान वह अपने प्रेमिका के घर रख देता था.
जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी पुलिस- सदर एसडीपीओ
बहरहाल, सोना चांदी की दुकान में हुई लूटकांड का खुलासा करने के बाद वैशाली पुलिस राहत की सांस ले रही है. वहीं, सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने लूटकांड का खुलासा करते हुए बताया कि अपराधी अमित लूट का सामान अपनी प्रेमिका प्रियंका को दे देता था. वहीं, उन्होंने कहा कि इस लूट में शामिल अन्य सभी अपराधियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और ज्वेलरी भी जल्द बरामद कर लिया जाएगा.