वैशाली: महात्मा गांधी सेतु पुल के 35 नंबर पाया से एक व्यक्ति ने गंगा नदी में छलांग लगा दी. राहगीरों ने इस घटना को देखकर शोर मचाया और सूचना लोकल गंगा थाने को दी. घटना की सूचना पाकर वैशाली पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई.
एसडीआरएफ कर रही सर्च ऑपरेशन
बताया जाता है कि व्यक्ति का नाम राम सूरज राय है, जो औद्योगिक थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर का रहने वाला. उसकी उम्र लगभग 45 वर्ष है. एसडीएफआर टीम और गोताखोरों की लगातार कड़ी मशक्कत के बावजूद बॉडी गंगा से नहीं मिली. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो वह साइकिल से आया था और साइकिल पुल पर ही साइड में लगाकर गंगा में छलांग लगा दी.
नहीं मिली बॉडी
गंगा नदी उफान पर होने के कारण गोताखोरों को बॉडी ढूंढने में काफी परेशानी हो रही है. काफी मशक्कत करने के बाद भी एसडीआरएफ को राम सूरज राय की बॉडी नहीं मिली. टीम गंगा नदी में सर्च ऑपरेशन कर रही है. वहीं, परिजन और गंगा ब्रिज थाने की पुलिस बल घटनास्थल पर मौजूद हैं.