ETV Bharat / state

तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार पिता की मौत, पुत्री घायल - vaishali road accident

हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग एसएच 93 पर मुरौवतपुर के निकट एक तेज रफ्तार बालू लदे ट्रैक्टर ने बाइक सवार पिता-पुत्री को कुचल दिया. जिस कारण पिता की मौत घटना स्थल पर ही हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल पुत्री का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार में चल रहा है.

वैशाली
सड़क हादसा
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 7:15 AM IST

वैशाली: हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग एसएच-93 पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार 48 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि 21 वर्षीय उसकी पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल पुत्री का इलाज प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार में चल रहा है.

ये भी पढ़ें...पटना: दुष्कर्म के दोषी प्रिंसिपल को कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा, दूसरे को उम्रकैद

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
मृतक की पहचान समस्तीपुर जिला के पटोरी थाना क्षेत्र के सुलतानपुर छोरहिया गांव निवासी राज बल्लभ शर्मा के 48 वर्षीय पुत्र लखी शर्मा के रूप में हुई है. जबकि घायल 21 वर्षीय पुत्री की पहचान दुर्गा कुमारी के रूप में हुई है. लखी शर्मा की मौत की खबर घर पर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने भाग रहे ट्रैक्टर चालक को पकड़ कर जम कर पिटाई कर दी. वहीं, हाजीपुर महनार मार्ग को मुरौवतपुर के समीप जाम कर दिया गया. जिस कारण उक्त मार्ग पर यातायात ठप हो गई.

ये भी पढ़ें...1.25 लाख शिक्षकों का नियोजन का मामला कोर्ट में होने के कारण स्थगित

बालू लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर बना मौत का कारण
घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे परिजन ने बताया कि लखी शर्मा अपनी पुत्री को लेकर डॉक्टर से दिखाने हाजीपुर जा रहे थे. इसी दौरान मुरौवतपुर के निकट महनार की तरफ आ रही एक बालू लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी और भागने के दौरान उन दोनों को कुचल डाला. जिस कारण मौके पर ही मौत हो गई.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची देसरी थाना की पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को भीड़ से छुड़ाकर अपने साथ महनार थाना ले गई. वहीं कड़ी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है. पुलिस मौके से ट्रैक्टर को जब्त कर ट्रैक्टर चालक से पूछताछ कर रही है और प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है.

वैशाली: हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग एसएच-93 पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार 48 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि 21 वर्षीय उसकी पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल पुत्री का इलाज प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार में चल रहा है.

ये भी पढ़ें...पटना: दुष्कर्म के दोषी प्रिंसिपल को कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा, दूसरे को उम्रकैद

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
मृतक की पहचान समस्तीपुर जिला के पटोरी थाना क्षेत्र के सुलतानपुर छोरहिया गांव निवासी राज बल्लभ शर्मा के 48 वर्षीय पुत्र लखी शर्मा के रूप में हुई है. जबकि घायल 21 वर्षीय पुत्री की पहचान दुर्गा कुमारी के रूप में हुई है. लखी शर्मा की मौत की खबर घर पर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने भाग रहे ट्रैक्टर चालक को पकड़ कर जम कर पिटाई कर दी. वहीं, हाजीपुर महनार मार्ग को मुरौवतपुर के समीप जाम कर दिया गया. जिस कारण उक्त मार्ग पर यातायात ठप हो गई.

ये भी पढ़ें...1.25 लाख शिक्षकों का नियोजन का मामला कोर्ट में होने के कारण स्थगित

बालू लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर बना मौत का कारण
घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे परिजन ने बताया कि लखी शर्मा अपनी पुत्री को लेकर डॉक्टर से दिखाने हाजीपुर जा रहे थे. इसी दौरान मुरौवतपुर के निकट महनार की तरफ आ रही एक बालू लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी और भागने के दौरान उन दोनों को कुचल डाला. जिस कारण मौके पर ही मौत हो गई.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची देसरी थाना की पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को भीड़ से छुड़ाकर अपने साथ महनार थाना ले गई. वहीं कड़ी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है. पुलिस मौके से ट्रैक्टर को जब्त कर ट्रैक्टर चालक से पूछताछ कर रही है और प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.