वैशाली: बिहार के वैशाली में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. विभिन्न लूट कांड मामले में शामिल सात अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल पुलिस ने लूट के दो बड़े मामलों का खुलासा करते हुए घटना में शामिल 7 लुटेरों को लूटी गई रकम, लूटी गई बाइक और साढ़े दस किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया (7 criminals arrested with 10 kg ganja in Vaishali) है और अपराधियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Firing In Vaishali : अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी पिता पुत्र को मारी गोली
गिरफ्तारी के लिए हुआ था टीम का गठन: इस बाबत एसपी मनीष ने बताया कि 18 दिसम्बर को भगवानपुर थाना क्षेत्र से बाइक सवार तीन अपराधियों ने पटना से अपने घर लौट रहे बबलू कुमार की बाइक, मोबाइल और पैसे लूट कर घटना को अंजाम दिया था. जिसको लेकर एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बिजेंद्र उर्फ बिट्टू को लूटी गई मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया. जिसकी निशानदेही पर एक-एक कर लूट गिरोह से जुड़े सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
स्वर्ण व्यवसाई लूटकांड में था शामिल: हालांकि पुलिस को उस वक्त जैकपॉट हाथ लग गया. जब सात अपराधियों में गिरफ्तार आकृत उर्फ बिट्टू ने जब पुलिस को बताया कि 28 दिसम्बर को गोरौल थाना क्षेत्र में स्वर्ण व्यवसाई से हुई लाखो की लूट में वह शामिल था. उसने पुलिस को उस लूटकांड में शामिल सभी अपराधियों का नाम भी बताया है जिनकी गिरफ्तारी के लिए एसपी ने एक टीम का गठन कर दिया है. जो अपराधियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
लुटेरों के पास से दस किलो गांजा बरामद: एसपी ने बताया कि स्वर्ण व्यवसाई से लूटी गई नगद में से कुछ पैसा गिरफ्तार अपराधी के पास से बरामद किया गया है. अब तक पुलिस ने सात लुटेरों के पास से लूट की एक अपाची बाइक, मोबाइल और दस किलो गांजा के अलावा 5600 रुपया बरामद किया गया है.
"दो लूट कांड मामले में अलग-अलग जगहों से 7 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. इनके पास से 10 किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया गया है. साथ ही अन्य सामान की बरामदगी की गई है. पकड़े गए अपराधियों ने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इसमें मुख्य रूप से स्वर्ण व्यवसाई से लूटी गई नगद शामिल है ये पैसा गिरफ्तार अपराधी के पास से बरामद किया गया है" :- मनीष, एसपी वैशाली