ETV Bharat / state

शर्ट उठाकर पिस्टल दिखाया, फिर 6 लाख कैश और बाइक लेकर हो गया फरार - Six Lakhs Rupees Loot In Vaishali

वैशाली में लूट (Loot In Vaishali) का एक मामला सामने आया है. पटना के सीमेंट व्यवसायी के कर्मचारी से अज्ञात बदमाशों ने 6 लाख रुपये लूट लिए. जब पीड़ित कर्मचारी ने लूट का विरोध करना चाहा तो बदमाशों ने शर्ट उठाकर पिस्टल दिखाया और चुपचाप पैसे उनके हवाले कर देने की हिदायत दी. पढ़ें पूरी खबर...

वैशाली में लूट
वैशाली में लूट
author img

By

Published : Aug 3, 2022, 10:44 PM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली में अपराधियों का बेखौफ तांडव (Vaishali Crime News) जारी है. एक बार फिर दिनदहाड़े अपराधियों ने पटना के सीमेंट व्यवसायी के कर्मचारी से करीब साढ़े 6 लाख रुपये लूटकर (Six Lakhs Rupees Loot In Vaishali) फरार हो गए. घटना नगर थाना क्षेत्र के नखास चौक की है. बताया जा रहा है कि पीड़ित कर्मचारी सोनपुर से पैसे कलेक्शन करके हाजीपुर आया था. यहां भी कुछ दुकानदारों से पैसे की वसूली करनी थी. मामले की शिकायत पुलिस थाने में की गई है.

यह भी पढ़ें: डबल मर्डर से दहला पटना, लूट के दौरान मां-बेटी की हत्या

पैसों का कलेक्शन करने आया था: जानकारी के मुताबिक पीड़ित कर्मचारी पटना के पूजा ट्रेडर्स छड़ सीमेंट की दुकान का कर्मी है. वह दुकान का कलेक्शन करने के लिए सोनपुर आया था. सोनपुर से 6 लाख 48 हजार रुपया वसूली कर हाजीपुर आया. यहां कुछ दुकानों से भी कलेक्शन करना था. ऐसे में वह पहले नखास चौक स्थित भवानी छड़ सीमेंट दुकान पर पहुंचा और बाइक को खड़ी कर दिया. उसने सारा पैसा बाइक के डिक्की में रखा था. इसी बीच एक अपराधी आया और बाइक सहित पैसा लेकर रफ्फू चक्कर हो गया.

"बाइक सवार एक आदमी मेरा पैसा लूट लिया है. करीब 6 लाख 48 हजार रुपया था. बदमाश एक की संख्या में आया और पिस्टल दिखाकर पैसे लूटकर फरार हो गया. सोनपुर से पैसा लेकर हाजीपुर आए थे. हाजीपुर में एक जगह से और पैसा लेकर पटना जाना था. मैं पटना के सीमेंट कंपनी का स्टाफ हूँ" -पप्पू कुमार, पीड़ित

विरोध करने पर दिखाया हथियार: पीड़ित के अनुसार जब उसने लूट का विरोध करना चाहा तो अपराधी ने अपना शर्ट उठाकर हथियार दिखा दिया और पैसे से भरी बाइक को उसके हवाले करने की हिदायत दी. ऐसे में उसने बाइक बदमाश को दे दिया. जिसके बाद बदमाश बाइक लेकर फरार हो गया. इसके बाद घटना की सूचना पीड़ित ने नगर थाना की पुलिस से दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

वैशाली: बिहार के वैशाली में अपराधियों का बेखौफ तांडव (Vaishali Crime News) जारी है. एक बार फिर दिनदहाड़े अपराधियों ने पटना के सीमेंट व्यवसायी के कर्मचारी से करीब साढ़े 6 लाख रुपये लूटकर (Six Lakhs Rupees Loot In Vaishali) फरार हो गए. घटना नगर थाना क्षेत्र के नखास चौक की है. बताया जा रहा है कि पीड़ित कर्मचारी सोनपुर से पैसे कलेक्शन करके हाजीपुर आया था. यहां भी कुछ दुकानदारों से पैसे की वसूली करनी थी. मामले की शिकायत पुलिस थाने में की गई है.

यह भी पढ़ें: डबल मर्डर से दहला पटना, लूट के दौरान मां-बेटी की हत्या

पैसों का कलेक्शन करने आया था: जानकारी के मुताबिक पीड़ित कर्मचारी पटना के पूजा ट्रेडर्स छड़ सीमेंट की दुकान का कर्मी है. वह दुकान का कलेक्शन करने के लिए सोनपुर आया था. सोनपुर से 6 लाख 48 हजार रुपया वसूली कर हाजीपुर आया. यहां कुछ दुकानों से भी कलेक्शन करना था. ऐसे में वह पहले नखास चौक स्थित भवानी छड़ सीमेंट दुकान पर पहुंचा और बाइक को खड़ी कर दिया. उसने सारा पैसा बाइक के डिक्की में रखा था. इसी बीच एक अपराधी आया और बाइक सहित पैसा लेकर रफ्फू चक्कर हो गया.

"बाइक सवार एक आदमी मेरा पैसा लूट लिया है. करीब 6 लाख 48 हजार रुपया था. बदमाश एक की संख्या में आया और पिस्टल दिखाकर पैसे लूटकर फरार हो गया. सोनपुर से पैसा लेकर हाजीपुर आए थे. हाजीपुर में एक जगह से और पैसा लेकर पटना जाना था. मैं पटना के सीमेंट कंपनी का स्टाफ हूँ" -पप्पू कुमार, पीड़ित

विरोध करने पर दिखाया हथियार: पीड़ित के अनुसार जब उसने लूट का विरोध करना चाहा तो अपराधी ने अपना शर्ट उठाकर हथियार दिखा दिया और पैसे से भरी बाइक को उसके हवाले करने की हिदायत दी. ऐसे में उसने बाइक बदमाश को दे दिया. जिसके बाद बदमाश बाइक लेकर फरार हो गया. इसके बाद घटना की सूचना पीड़ित ने नगर थाना की पुलिस से दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.