हाजीपुर: बिहार के वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित मंडल कारा (जेल) में शुक्रवार को एक कैदी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मामले में जेल आईजी मिथलेश मिश्रा ने कार्रवाई करते हुए जेलर, चीफ वार्डेन सहित 5 कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.
शूटआउट मामले में 5 कर्मी सस्पेंड
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक कैदी राजापाकर थाना के तेलीया गांव का रहने वाला था, जो मनीष सिंह उर्फ मनीष तेलिया के नाम से अपराध जगत में कुख्यात था. मनीष तेलिया के खिलाफ राजापाकर, बिदुपुर थाना समेत राजस्थान के जयपुर में सोना लूट सहित कई मामले दर्ज हैं.
पुलिस की तैनाती
घटना की पुष्टि करते हुए हाजीपुर के पुलिस उपाधीक्षक राघव दयाल ने बताया कि ये घटना प्रथम दृष्ट्या आपराधिक गिरोह के बीच वर्चस्व की लड़ाई का लगता है. इस घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी सहित जेल विभाग के सभी उच्च अधिकारी हाजीपुर जेल पहुंचे. पुलिस की ओर से जेल के भीतर तलाशी अभियान में जेल के अंदर ही हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल को बरामद कर लिया गया.
वहीं, हाजीपुर मंडल कारा में भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है. सूत्रों के मुताबिक इस घटना का कारण लूटे गए सोने के बंटवारे को बताया जा रहा है.