ETV Bharat / state

Loot In Vaishali: वेयर हाउस से 5 लाख की लूट, पुलिस ने घटना को बताया 'साजिश' - Ware House Looted In Vaishali

Vaishali Crime News वैशाली में वेयर हाउस में पांच लाख की लूट की घटना हुई है. दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की. गोदाम में घुसकर लूट-पाट की और पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गये. पुलिस इस मामले में दो लोगों से पूछताछ कर रही है.

वेयर हाउस से पांच लाख की लूट
वेयर हाउस से पांच लाख की लूट
author img

By

Published : Jan 30, 2023, 4:02 PM IST

वैशाली में वेयर हाउस में लूट

वैशाली: बिहार के वैशाली में वेयरहाउस में (Ware House Looted In Vaishali) हथियार के बल पर 5 लाख रुपए की लूट की बात सामने आई है. जहां के कर्मी लूट की बात बता रहे हैं, वहीं, पुलिस का कहना है कि कोई भी लूट नहीं हुआ है. आपसी विवाद में हुए मारपीट को लूट बताया गया है. इस विषय में कोई आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस ने दो लोगों को डिटेन किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. जबकि कर्मियों का कहना है कि हथियार के बल लूट की घटना को अंजाम देकर बाइक सवार अपराधी मौके से फरार हो गए हैं. पूरा मामला सराय का है.

ये भी पढ़ें- Mobile Loot In Rohtas: मोबाइल छीन रहे बदमाश से भिड़ी छात्रा, काफी कोशिश के बाद भी हो गया फरार

वेयरहाउस में लूट की वारदात: बताया जाता है कि बेखौफ बदमाशों ने अकबर मलाही में स्थित किराना उत्पाद का ट्रांसपोर्टेशन सर्विस देने वाली एक कंपनी के वेयर हाउस में घुसकर लगभग पांच लाख रुपये लूट लिए. दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने गोदाम में घुसकर हथियार के बल पर रुपयों से भरा बैग छीन लिया और कर्मियों के साथ मारपीट भी की. जिसके बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. जिसकी सूचना वेयर हाउस के कर्मियों ने सराय थाना को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

पुलिस मान रही संदिग्ध मामला: हालांकि, सराय थानाध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने फोन पर बताया कि मामला संदिग्ध है. इसलिए कर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि लूट की बात सामने नहीं आई है. दो कर्मियों के बीच मारपीट की बात हुई थी. लूट का कोई आवेदन भी नहीं दिया गया है. 2 लोगों को पूछताछ के लिए डिटेन किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दो लोगों से हो रही पूछताछ: वेयर हाउस के सुपरवाइजर राहुल कुमार और टीम लीडर आनद कुमार झा ने बताया कि सुबह लगभग सात बजे वेयर हाउस खोलते ही अपराधी आ धमके और मारपीट कर रुपयों से भरा बैग छीन लिया. फिलहाल वेयर हाउस में लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाल रही है. जिसमें दो लोग हाथापाई करते दिख रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ पुलिस वहां के कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है. ऐसे में जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा कि सच्चाई क्या है. लूट हुई है या आपसी विवाद में हुए मारपीट को लूट का रंग दिया गया है.

"मामला संदिग्ध है. इसलिए कर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है. लूट की बात सामने नहीं आई है. दो कर्मियों के बीच मारपीट की बात हुई थी. लूट का कोई आवेदन भी नहीं दिया गया है. 2 लोगों को पूछताछ के लिए डिटेन किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है."- गौरव श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष, सराय

"दो आदमी आनंद सर के साथ हाथापाई कर रहा था. आवाज आया तो हम आगे बढ़ रहे थे, तो वहां से एक आदमी दौड़कर मेरे पास आया और हम से हाथापाई करने लगा. हम से हाथापाई करके हम को धक्का देकर गिरा दिया और उनके पास गया और बैग उठाकर दोनों निकल गया. बैग में 5 लाख के आसपास रहा होगा. ऑफिस के अंदर दो आदमी आया था और रोडसाइड एक बाइक पर दो लोग और थे."- राहुल कुमार, सुपरवाइजर

"दो लड़का आया था. इसमे एक लड़का के पास एक पिस्तौल था. एक लड़का पिस्तौल मेरे सर में सटा दिया और वह कैश मांगने लगा. हम बोले कि मेरे पास कैश तो नहीं है, आपके पास जो कुछ लेना है वह ले लीजिए लेकिन गोली मत चलाना. इसके बाद मेरे सहयोगी का बैग लेकर चला गया और सीसीटीवी का तार वगैरह नोच करके चला गया. तीन से चार लाख के आसपास बैग में कैश हो सकता है. यहां किराना सामान का वेयरहाउस है."- आनंद कुमार झा, टीम लीडर

वैशाली में वेयर हाउस में लूट

वैशाली: बिहार के वैशाली में वेयरहाउस में (Ware House Looted In Vaishali) हथियार के बल पर 5 लाख रुपए की लूट की बात सामने आई है. जहां के कर्मी लूट की बात बता रहे हैं, वहीं, पुलिस का कहना है कि कोई भी लूट नहीं हुआ है. आपसी विवाद में हुए मारपीट को लूट बताया गया है. इस विषय में कोई आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस ने दो लोगों को डिटेन किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. जबकि कर्मियों का कहना है कि हथियार के बल लूट की घटना को अंजाम देकर बाइक सवार अपराधी मौके से फरार हो गए हैं. पूरा मामला सराय का है.

ये भी पढ़ें- Mobile Loot In Rohtas: मोबाइल छीन रहे बदमाश से भिड़ी छात्रा, काफी कोशिश के बाद भी हो गया फरार

वेयरहाउस में लूट की वारदात: बताया जाता है कि बेखौफ बदमाशों ने अकबर मलाही में स्थित किराना उत्पाद का ट्रांसपोर्टेशन सर्विस देने वाली एक कंपनी के वेयर हाउस में घुसकर लगभग पांच लाख रुपये लूट लिए. दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने गोदाम में घुसकर हथियार के बल पर रुपयों से भरा बैग छीन लिया और कर्मियों के साथ मारपीट भी की. जिसके बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. जिसकी सूचना वेयर हाउस के कर्मियों ने सराय थाना को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

पुलिस मान रही संदिग्ध मामला: हालांकि, सराय थानाध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने फोन पर बताया कि मामला संदिग्ध है. इसलिए कर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि लूट की बात सामने नहीं आई है. दो कर्मियों के बीच मारपीट की बात हुई थी. लूट का कोई आवेदन भी नहीं दिया गया है. 2 लोगों को पूछताछ के लिए डिटेन किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दो लोगों से हो रही पूछताछ: वेयर हाउस के सुपरवाइजर राहुल कुमार और टीम लीडर आनद कुमार झा ने बताया कि सुबह लगभग सात बजे वेयर हाउस खोलते ही अपराधी आ धमके और मारपीट कर रुपयों से भरा बैग छीन लिया. फिलहाल वेयर हाउस में लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाल रही है. जिसमें दो लोग हाथापाई करते दिख रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ पुलिस वहां के कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है. ऐसे में जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा कि सच्चाई क्या है. लूट हुई है या आपसी विवाद में हुए मारपीट को लूट का रंग दिया गया है.

"मामला संदिग्ध है. इसलिए कर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है. लूट की बात सामने नहीं आई है. दो कर्मियों के बीच मारपीट की बात हुई थी. लूट का कोई आवेदन भी नहीं दिया गया है. 2 लोगों को पूछताछ के लिए डिटेन किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है."- गौरव श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष, सराय

"दो आदमी आनंद सर के साथ हाथापाई कर रहा था. आवाज आया तो हम आगे बढ़ रहे थे, तो वहां से एक आदमी दौड़कर मेरे पास आया और हम से हाथापाई करने लगा. हम से हाथापाई करके हम को धक्का देकर गिरा दिया और उनके पास गया और बैग उठाकर दोनों निकल गया. बैग में 5 लाख के आसपास रहा होगा. ऑफिस के अंदर दो आदमी आया था और रोडसाइड एक बाइक पर दो लोग और थे."- राहुल कुमार, सुपरवाइजर

"दो लड़का आया था. इसमे एक लड़का के पास एक पिस्तौल था. एक लड़का पिस्तौल मेरे सर में सटा दिया और वह कैश मांगने लगा. हम बोले कि मेरे पास कैश तो नहीं है, आपके पास जो कुछ लेना है वह ले लीजिए लेकिन गोली मत चलाना. इसके बाद मेरे सहयोगी का बैग लेकर चला गया और सीसीटीवी का तार वगैरह नोच करके चला गया. तीन से चार लाख के आसपास बैग में कैश हो सकता है. यहां किराना सामान का वेयरहाउस है."- आनंद कुमार झा, टीम लीडर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.