वैशाली: प्रदेश में पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश के चलते वैशाली जिले के हाजीपुर मुख्यालय सहित विदुपु और महुआ के क्षेत्रों में अभी भी जल-जमाव की स्थिति बनी हुई है. इसके चलते डेंगू बीमारी भी पांव पसारने लगी है. सिविल सर्जन के निर्देश पर लार्वा दवा का स्प्रेऔर फॉगिंग किया जा रहा है. साथ ही ऑटो-रिक्शा से घूम-घूमकर डेगूं से बचने के तरीकों का प्रचार भी किया जा रहा है.
किया जा रहा लार्वा दवा का स्प्रे
सदर अस्पताल अधिकारी डॉ सतेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि जिले में डेंगू बीमारी से बचाव के लिये अस्पताल प्रशासन गंभीर है. उन्होंने बताया कि महुआ, राघोपुर, विदुपुर और हाजीपुर के दिघी कॉलोनी, पुलिस कॉलोनी, कौनहारा घाट, आर. एन कॉलेज, रामपुर नॉशहान, वाइट हाउस, समाहरणालय, गांधी चौक, नगर थाना चौक, नगरपरिषद के वार्ड 36 सहित लगभग आधे क्षेत्रो में लार्वा दवा का स्प्रे और फॉगिंग का काम हो चुका है.
सता रहा है डेंगू का डर
वहीं सदर अस्पताल में इलाज कराने आए लोगों ने कहा कि डेंगू का डर सता रहा है. बारिश के बाद हर तरफ जल-जमाव है. जिससे डेंगू का खतरा बढ़ गया है. प्रशासन दावा करता है कि दवा का छिड़काव और फॉगिंग हो रहा है, लेकिन हमारे मोहल्ले बैंकर्स कॉलोनी में तो कुछ भी नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि जल-जमाव के साथ-साथ कूड़ों का अंबार भी है, ना पानी निकालने की कोई व्यवस्था हो रही है और ना ही साफ-सफाई की.
डेंगू के 31 मामले आए सामने
सिविल सर्जन डॉ. इंद्रदेव रंजन ने कहा कि इस सीजन में डेंगू के अभी तक 31 मामले सामने आए हैं. जिस इलाके से मरीज आ रहे हैं, वहां लार्वा का स्प्रे और फॉगिंग किया जा रहा है. लोगों को इसके बारे में जागरूक करने के लिए दो ऑटो-रिक्शा से घूम-घूमकर प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जहां-जहां जल-जमाव है वहां डेंगू की आशंका बनी रहेगी. लोगों को साफ-सफाई पर ध्यान देना चाहिए और मच्छरदानी लगा कर सोना चाहिए.