ETV Bharat / state

डेंगू का डंक: वैशाली सदर अस्पताल में 31 मामले आए सामने - dengue news in vaishali

सिविल सर्जन डॉ. इंद्रदेव रंजन ने कहा कि इस सीजन में डेंगू के अभी तक 31 मामले सामने आए हैं. जिस इलाके से मरीज आ रहे हैं, वहां लार्वा का स्प्रे और फॉगिंग किया जा रहा है.

वैशाली
author img

By

Published : Oct 16, 2019, 11:18 AM IST

Updated : Oct 16, 2019, 3:25 PM IST

वैशाली: प्रदेश में पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश के चलते वैशाली जिले के हाजीपुर मुख्यालय सहित विदुपु और महुआ के क्षेत्रों में अभी भी जल-जमाव की स्थिति बनी हुई है. इसके चलते डेंगू बीमारी भी पांव पसारने लगी है. सिविल सर्जन के निर्देश पर लार्वा दवा का स्प्रेऔर फॉगिंग किया जा रहा है. साथ ही ऑटो-रिक्शा से घूम-घूमकर डेगूं से बचने के तरीकों का प्रचार भी किया जा रहा है.

किया जा रहा लार्वा दवा का स्प्रे
सदर अस्पताल अधिकारी डॉ सतेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि जिले में डेंगू बीमारी से बचाव के लिये अस्पताल प्रशासन गंभीर है. उन्होंने बताया कि महुआ, राघोपुर, विदुपुर और हाजीपुर के दिघी कॉलोनी, पुलिस कॉलोनी, कौनहारा घाट, आर. एन कॉलेज, रामपुर नॉशहान, वाइट हाउस, समाहरणालय, गांधी चौक, नगर थाना चौक, नगरपरिषद के वार्ड 36 सहित लगभग आधे क्षेत्रो में लार्वा दवा का स्प्रे और फॉगिंग का काम हो चुका है.

वैशाली
नाले में लार्वा का स्प्रे करते कर्मी

सता रहा है डेंगू का डर
वहीं सदर अस्पताल में इलाज कराने आए लोगों ने कहा कि डेंगू का डर सता रहा है. बारिश के बाद हर तरफ जल-जमाव है. जिससे डेंगू का खतरा बढ़ गया है. प्रशासन दावा करता है कि दवा का छिड़काव और फॉगिंग हो रहा है, लेकिन हमारे मोहल्ले बैंकर्स कॉलोनी में तो कुछ भी नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि जल-जमाव के साथ-साथ कूड़ों का अंबार भी है, ना पानी निकालने की कोई व्यवस्था हो रही है और ना ही साफ-सफाई की.

पेश है रिपोर्ट

डेंगू के 31 मामले आए सामने
सिविल सर्जन डॉ. इंद्रदेव रंजन ने कहा कि इस सीजन में डेंगू के अभी तक 31 मामले सामने आए हैं. जिस इलाके से मरीज आ रहे हैं, वहां लार्वा का स्प्रे और फॉगिंग किया जा रहा है. लोगों को इसके बारे में जागरूक करने के लिए दो ऑटो-रिक्शा से घूम-घूमकर प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जहां-जहां जल-जमाव है वहां डेंगू की आशंका बनी रहेगी. लोगों को साफ-सफाई पर ध्यान देना चाहिए और मच्छरदानी लगा कर सोना चाहिए.

वैशाली: प्रदेश में पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश के चलते वैशाली जिले के हाजीपुर मुख्यालय सहित विदुपु और महुआ के क्षेत्रों में अभी भी जल-जमाव की स्थिति बनी हुई है. इसके चलते डेंगू बीमारी भी पांव पसारने लगी है. सिविल सर्जन के निर्देश पर लार्वा दवा का स्प्रेऔर फॉगिंग किया जा रहा है. साथ ही ऑटो-रिक्शा से घूम-घूमकर डेगूं से बचने के तरीकों का प्रचार भी किया जा रहा है.

किया जा रहा लार्वा दवा का स्प्रे
सदर अस्पताल अधिकारी डॉ सतेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि जिले में डेंगू बीमारी से बचाव के लिये अस्पताल प्रशासन गंभीर है. उन्होंने बताया कि महुआ, राघोपुर, विदुपुर और हाजीपुर के दिघी कॉलोनी, पुलिस कॉलोनी, कौनहारा घाट, आर. एन कॉलेज, रामपुर नॉशहान, वाइट हाउस, समाहरणालय, गांधी चौक, नगर थाना चौक, नगरपरिषद के वार्ड 36 सहित लगभग आधे क्षेत्रो में लार्वा दवा का स्प्रे और फॉगिंग का काम हो चुका है.

वैशाली
नाले में लार्वा का स्प्रे करते कर्मी

सता रहा है डेंगू का डर
वहीं सदर अस्पताल में इलाज कराने आए लोगों ने कहा कि डेंगू का डर सता रहा है. बारिश के बाद हर तरफ जल-जमाव है. जिससे डेंगू का खतरा बढ़ गया है. प्रशासन दावा करता है कि दवा का छिड़काव और फॉगिंग हो रहा है, लेकिन हमारे मोहल्ले बैंकर्स कॉलोनी में तो कुछ भी नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि जल-जमाव के साथ-साथ कूड़ों का अंबार भी है, ना पानी निकालने की कोई व्यवस्था हो रही है और ना ही साफ-सफाई की.

पेश है रिपोर्ट

डेंगू के 31 मामले आए सामने
सिविल सर्जन डॉ. इंद्रदेव रंजन ने कहा कि इस सीजन में डेंगू के अभी तक 31 मामले सामने आए हैं. जिस इलाके से मरीज आ रहे हैं, वहां लार्वा का स्प्रे और फॉगिंग किया जा रहा है. लोगों को इसके बारे में जागरूक करने के लिए दो ऑटो-रिक्शा से घूम-घूमकर प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जहां-जहां जल-जमाव है वहां डेंगू की आशंका बनी रहेगी. लोगों को साफ-सफाई पर ध्यान देना चाहिए और मच्छरदानी लगा कर सोना चाहिए.

Intro:लोकेशन: वैशाली ।
रिपोर्टर: राजीव कुमार श्रीवास्तवा ।

वैशाली जिले के सिविल सर्जन डॉ इंद्रदेव रंजन ने Etv भारत से आश्वस्त किया हैं कि जिले में एक भी डेंगू के मरीज नहीं हैं। उन्होंने माना कि डेंगू से अभी तक 31 मरीज चपेट में आये थे जिसका इलाज बेहतर ढंग से होने के बाद उन्हें घर वापस भेज दिया गया हैं।


Body:प्रदेश में पिछले दिनों तीन रोज मूसलाधार लगातार वारिस होने के चलते वैशाली जिले के हाजीपुर मुख्यालय सहित विदुपुर, महुआ जैसे क्षेत्रों में अभी भी जल - जमाव पूरी तरह से निकल नहीं सकी हैं। इसके चलते डेंगू बीमारी धीरे- धीरे अपना पाँव पसारने लगीं हैं। जिले के सिविल सर्जन डॉ इंद्रदेव रंजन की मानें तो अभी तक डेंगू बीमारी के चपेट में 31 मरीज आ चुके थे । पर उनकी वेहतर इलाज यहा से लेकर पटना के पीएमसीएच तक हो चुकी हैं ।और खबर यह भी हैं कि सभी निरोग होकर अपने घर वापस जा चुके हैं।

सिविल सर्जन डॉ इंद्रदेव रंजन के दिशा- निर्देश में पूरे जिले के सभी 16 प्रखंडों में लार्वा निरोधक दवा से लेकर फॉगिंग किया जा रहा हैं। मंगलवार को Etv भारत द्वारा इस बाबत पड़ताल किया गया तो जिला स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा शहर के कई इलाकों में टेमी phose नामक लार्वा निरोधक दवा का छिड़काव किया जा रहा था । मालूम हो कि सदर अस्पताल के कई क्षेत्रों में भी जल-जमाव और गंदगी से पटी हुई मिली ।जहा विभाग के कर्मियों द्वारा नालियों से लेकर कूड़े में इस दवा का छिड़काव करते देखा गया ।

जिला के मलेरिया और फाइलेरिया विभाग के अधिकारी डॉ सतेंद्र प्रसाद सिंह की मानें तो जिले में डेंगू बीमारी से बचाव के लिये हमलोग काफी गंभीर हैं। उन्होंने आगें बताया कि अभी तक इसको लेकर महुआ, राघोपुर, विदुपुर और हाजीपुर के दिघी कॉलोनी, पुलिस कॉलोनी, कौनहारा घाट, आर. एन कॉलेज, रामपुर नॉशहान, वाइट हाउस, समाहरणालय, गांधी चौक, नगर थाना चौक , नगरपरिषद के वार्ड 36 सहित आधे क्षेत्रो में इसका छिड़काव का काम हो चुका हैं।

वहीं शहर की जनता इस अभियान को लेकर कही सराहना की तो कई लोग इसे बकवाश बताया ।जनता की मानें तो शहर के कई इलाके में अभी भी जल - जमाव पूरी तरह से नहीं निकला हैं ।इसके चलते गंदगी से सडांध बदबू आने से घर मे बाहर निकलना काफी मुश्किल होता हैं।
जनता ने जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा छिड़काव सिर्फ खाना पूर्ति किया जा रहा हैं। लोगों की मानें तो अभी कई ऐसे इलाके हैं जहां डेंगू बीमारी की काफी संभावनाएं हैं ।लोग सरकारी अस्पताल में नही जाकर प्राइवेट डॉक्टर से अपनी इलाज करवा रहे हैं।

सिविल सर्जन डॉ इंद्रदेव रंजन की मानें तो अभी तक जिले में 31 मरीज डेंगू से पीड़ित थे ।जिसकी इलाज होने के बाद सभी को घर भेजी जा चुकी हैं। उन्होंने आगें बताया कि जिले के सभी इलाको में ई- रिक्शा से डेंगू की रोकथाम के लिये प्रचार- प्रसार किया जा रहा हैं। जल जमाव वाले क्षेत्रों में जाकर बलीचिंग पावडर से लेकर चुना का छिड़काव हो रहा हैं।


Conclusion:बहरहाल, शहर से लेकर वैसे इलाको में जहा अभी जल- जमाव हैं वहां डेंगू की बीमारी की काफी संभावनाएं हैं ।इस बात से सीएस इनकार नही करते हैं।

01.VO:
ओपन: PTC संवाददाता, राजीव, वैशाली
बाइट: जनता
कुल संख्या: 03

02 VO
बाइट: डॉ इंद्रदेव रंजन सिविल सर्जन( वैशाली)

03: VO
फाइनल PTC: संवाददाता, राजीव, वैशाली ।
Last Updated : Oct 16, 2019, 3:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.