वैशाली: सोमवार को सोनपुर अनुमंडलीय अस्पताल में एक सनसनीखेज मामला सामने आया. बीती रात भोज खाने से करीब 150 से अधिक लोग बीमार पड़ गए. जिसके बाद अस्पताल में मरीजों का तांता लगा रहा. अस्पाल डॉक्टरों की मानें तो फूड प्वाइजनिंग हुआ है. फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में है.
जानकारी के मुताबिक प्रखण्ड कल्याणपुर पंचायत के बैजलपुर में बीती रात भोज था. जहां खाना खाने से 150 से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद सोमवार सुबह लोग बीमार पड़ गए थे और उन्हें सोनपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.
गांव में मचा कोहराम
पीड़ित परिजनों ने बताया कि रविवार को गांव के मिथिलेश सिंह की भतीजी की शादी थी. जहां सैकड़ों लोग भोज खाने गए. अगले दिन सुबह भोज खाये लोगों को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत हुई. देखते ही देखते गांव में सैकड़ों लोंगो की स्थिति खराब होने लगी. जिसके बाद गांव में कोहराम मच गया.
ये भी पढ़ें: 2020 चुनाव : इन राजनेताओं का होगा अंतिम मैच, मारेंगे सिक्सर या होंगे क्लीन बोल्ड!
'कंट्रोल में है स्थिति'
अस्पताल प्रभारी हरिशंकर चौधरी ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग के कारण ऐसा हुआ है. उन्होंने फिलहाल स्थिति को नियंत्रण में बताया. घटना की खबर सुनकर जिले के सिविल सर्जन मधेश्वर कुमार, अनुमण्डल के एसडीएम शम्भूशरण पांडेय, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार, सांसद के प्रतिनिधि और विधायक डॉ. रामानुज प्रसाद पीड़ितों से मिलने पहुंचे.