ETV Bharat / state

भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष के बोर्ड लगी कार से 15 कार्टन शराब बरामद, 2 गिरफ्तार

भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष का बोर्ड और कोविड-19 आपातकालीन सेवा का पोस्टर लगा देखकर गंगा ब्रिज थाने की पुलिस ने जब कार की तलाशी ली, तो कार से 15 कार्टन विदेशी मिला. पुलिस ने कार चालक सहित एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : May 16, 2021, 4:48 PM IST

वैशालीः भारतीय जनता पार्टी के बोर्ड लगी एक कार से पुलिस ने 15 कार्टन विदेशी शराब के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गांधी सेतु के निकट टोल प्लाजा के पास गंगा ब्रिज थाना की पुलिस वाहन चेकिंग के दौरान कार से शराब की खेप को बरामद किया है. मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ेंः पटना में रेमडेसिविर की कालाबाजारीः कोरोना संक्रमितों के ठीक होने के बाद भी हॉस्पिटल खरीदता रहा इंजेक्शन

पटना ले जा रहे थे शराब
हाजीपुर सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि गांधी सेतु टोल प्लाजा के पास गंगा ब्रिज थाना की पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी कार में भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष, बाढ़ का बोर्ड और कोविड-19 आपातकाली सेवा का पोस्टर लगा देखकर कार की तलाशी ली गई. इस दौरान पुलिस ने कार से 15 कार्टन विदेशी शराब के साथ कार के चालक और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि पुलिस की आंखों में धूल झोंककर ये पटना जाने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने इनके मंसूबे को नाकाम कर दिया.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ेंः पूर्व सांसद विजय सिंह यादव का निधन, सीएम नीतीश समेत कई नेताओं ने जताया शोक

शंका के आधार पर कार की ली तलाशी
सदर एसडीपीओ ने बताया कि कार को पहली नजर देखने के बाद ही पुलिस को शंका हो गई. शंका इस बात की, जब बाढ़ जिला नहीं है, तो यहां का कोई जिलाध्यक्ष कैसे हो सकता है. बस कार को रोकने की देर थी, पुलिस का शक सच में बदल गया. गिरफ्तार तस्कर नालंदा जिले का रहने वाला है. पुलिस उससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

वैशालीः भारतीय जनता पार्टी के बोर्ड लगी एक कार से पुलिस ने 15 कार्टन विदेशी शराब के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गांधी सेतु के निकट टोल प्लाजा के पास गंगा ब्रिज थाना की पुलिस वाहन चेकिंग के दौरान कार से शराब की खेप को बरामद किया है. मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ेंः पटना में रेमडेसिविर की कालाबाजारीः कोरोना संक्रमितों के ठीक होने के बाद भी हॉस्पिटल खरीदता रहा इंजेक्शन

पटना ले जा रहे थे शराब
हाजीपुर सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि गांधी सेतु टोल प्लाजा के पास गंगा ब्रिज थाना की पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी कार में भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष, बाढ़ का बोर्ड और कोविड-19 आपातकाली सेवा का पोस्टर लगा देखकर कार की तलाशी ली गई. इस दौरान पुलिस ने कार से 15 कार्टन विदेशी शराब के साथ कार के चालक और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि पुलिस की आंखों में धूल झोंककर ये पटना जाने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने इनके मंसूबे को नाकाम कर दिया.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ेंः पूर्व सांसद विजय सिंह यादव का निधन, सीएम नीतीश समेत कई नेताओं ने जताया शोक

शंका के आधार पर कार की ली तलाशी
सदर एसडीपीओ ने बताया कि कार को पहली नजर देखने के बाद ही पुलिस को शंका हो गई. शंका इस बात की, जब बाढ़ जिला नहीं है, तो यहां का कोई जिलाध्यक्ष कैसे हो सकता है. बस कार को रोकने की देर थी, पुलिस का शक सच में बदल गया. गिरफ्तार तस्कर नालंदा जिले का रहने वाला है. पुलिस उससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.