हाजीपुर: जिले में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला हथसारगंज का है. जहां बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े कुरियर कंपनी के शाखा से हथियार के बल पर 14 लाख रुपये लूट लिये. अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. वारदात से इलाके में सनसनी फैली हुई है.
जानकारी के मुताबिक 5 अपराधियों ने हथियार के बल पर ऑफिस में मौजूद लोगों को बंधक बनाया. फिर कैश लूट कर फरार हो गए. इस दौरान अपराधियों ने शोरगुल करने पर कर्मियों को गोली मारने की धमकी दी. अपराधियों ने सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
ये भी पढ़ें: विधानसभा सत्र में बोले तेजस्वी- RSS के रंग में रंग चुके हैं नीतीश कुमार
सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
घटना का पता चलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. कर्मियों के मुताबिक कुरियर कंपनी के दफ्तर में उस समय ऑडिट चल रही थी, इसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि वारदात के समय ऑफिस में कोई सुरक्षा गार्ड नहीं था. पुलिस का कहना है कि अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी अभियान जारी है.