ETV Bharat / state

विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला में आया 12 हाथी, कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर कराया जायेगा शाही स्नान

मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हाथियों को गंगा में नहाने के लिए ले जाया जायेगा. उस समय सैकड़ों लोगों का जत्था उसके पीछे चलेंगे. बताया जाता है कि जिला प्रशासन ने इस मेले को पुराने स्वरूप में वापस लाने के लिए हाथी मालिकों को निमंत्रण भेजा है.

वैशाली सोनपुर पशु मेला
author img

By

Published : Nov 12, 2019, 4:49 AM IST

Updated : Nov 12, 2019, 6:27 AM IST

वैशाली: विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के दूसरे दिन तक मेला में 12 हाथी आ गया है. वहीं, इन हाथियों को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर नौलखा घाट पर गंगा स्नान कराया जायेगा. बताया जाता है कि इस मेले में कुल 40 से अधिक हाथियों के आने की संभावना है.

मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जब हाथियों को गंगा में नहाने के लिए ले जाया जायेगा तो उस समय सैकड़ों लोगों का जत्था उसके पीछे चलेंगे. बताया जाता है कि जिला प्रशासन ने इस मेले को पुराने स्वरूप में वापस लाने के लिए हाथी मालिकों को निमंत्रण भेजा है.

सोनपुर पशु मेला
सोनपुर मेला में आ रहे हाथी

हाथियों के रहने और खाने का समुचित प्रबंध
सोनपुर मेला में समस्तीपुर से हाथी लेकर पहुंचे महेंद्र पाल ने कहा कि उसे प्रशासन के तरफ से यहां आने का निमंत्रण दिया गया था. इसी कारण से वह अपने हाथी को लेकर आये हैं. वहीं, जिला प्रशासन की ओर से हाथियों को रखने और उसके खाने-पीने का समुचित व्यवस्था करने का आश्वासन दिया गया है. मेला आयोजक समिति से सदस्य राजीव मुनमुन ने बताया कि इस बार मेला में 40 से अधिक हाथियों के आने की संभावना है. साथ ही मेला में आने वाले हाथियों के रहने खाने का समुचित प्रबंध किया गया है.

पेश है रिपोर्ट

पिछले साल हाथियों और घोड़ों को लाना था मना
बता दें कि पिछले साल इस मेला मेला में हाथियों को लाने से मना कर दिया गया था. जिससे मेला आये लोगों को हाथी देखने के लिए नहीं मिला. लेकिन जिला प्रशासन ने इस बार हाथी लाने का फैसला किया है. जो कि काफी सराहनीय कदम है. क्योंकि सोनपुर पशु मेला हाथी, घोड़े और कई तरह के जानवरों के लिए जाना जाता है.

वैशाली: विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के दूसरे दिन तक मेला में 12 हाथी आ गया है. वहीं, इन हाथियों को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर नौलखा घाट पर गंगा स्नान कराया जायेगा. बताया जाता है कि इस मेले में कुल 40 से अधिक हाथियों के आने की संभावना है.

मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जब हाथियों को गंगा में नहाने के लिए ले जाया जायेगा तो उस समय सैकड़ों लोगों का जत्था उसके पीछे चलेंगे. बताया जाता है कि जिला प्रशासन ने इस मेले को पुराने स्वरूप में वापस लाने के लिए हाथी मालिकों को निमंत्रण भेजा है.

सोनपुर पशु मेला
सोनपुर मेला में आ रहे हाथी

हाथियों के रहने और खाने का समुचित प्रबंध
सोनपुर मेला में समस्तीपुर से हाथी लेकर पहुंचे महेंद्र पाल ने कहा कि उसे प्रशासन के तरफ से यहां आने का निमंत्रण दिया गया था. इसी कारण से वह अपने हाथी को लेकर आये हैं. वहीं, जिला प्रशासन की ओर से हाथियों को रखने और उसके खाने-पीने का समुचित व्यवस्था करने का आश्वासन दिया गया है. मेला आयोजक समिति से सदस्य राजीव मुनमुन ने बताया कि इस बार मेला में 40 से अधिक हाथियों के आने की संभावना है. साथ ही मेला में आने वाले हाथियों के रहने खाने का समुचित प्रबंध किया गया है.

पेश है रिपोर्ट

पिछले साल हाथियों और घोड़ों को लाना था मना
बता दें कि पिछले साल इस मेला मेला में हाथियों को लाने से मना कर दिया गया था. जिससे मेला आये लोगों को हाथी देखने के लिए नहीं मिला. लेकिन जिला प्रशासन ने इस बार हाथी लाने का फैसला किया है. जो कि काफी सराहनीय कदम है. क्योंकि सोनपुर पशु मेला हाथी, घोड़े और कई तरह के जानवरों के लिए जाना जाता है.

Intro:लोकेशन: वैशाली
रिपोर्टर: राजीव कुमार श्रीवास्तवा

: सोंनपुर के विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेला के आगाज के दूसरे दिन तक हाथियों की संख्या 12 हो गया हैं। कल दिन मंगलवार को सभी हाथियों का नॉलखा घाट पर सुबह के आठ बजे से लेकर दस बजे तक गंगा स्नान कराया जाएगा ।इस दौरान ।बैंड बाजे के साथ साथ सैकडों लोगों की जत्था भी चलेगी । ऐसा मानना हैं कि इस पुराने मेला को फिर से अपने पहले स्वरूप में लाने के लिये प्रशासन अपनी कवायदे में जुट गई हैं। गौरतलब हैं कि पिछले वर्ष हाथी को मेला में लाने से मनाही था ।


Body:सोंनपुर के विश्व प्रसिद्ध मेला को अपने पहले जैसे स्वरूप में लाने के लिये सरकार पूरी तैयारी में जुट गई हैं। इस के लिये सरकार द्वारा मेले के हाथी को लाने के लिये निर्णय लिया था ।इसको लेकर हाथी मालिकों को मेला में आने के लिये निमंत्रण भी दिया था । जिसका असर सकरात्मक होता हुआ दिखाई दे रहा हैं।

मेले के दूसरे दिन तक कुल 12 हाथी मेले परिसर में आ चुके हैं। कल दिन मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा के शुभ दिन सभी बारह हाथियों को प्रखण्ड के नॉलखा घाट पर शाही अंदाज में गंगा स्नान कराया जाएगा ।इस दौरान सैकड़ो की संख्या में बैंड बाजे वाले अपनी धुन बजाकर इलाके को भगतिमय बनाने की भरसक कोशिशें करेंगे ।

मालूम हो कि पिछले वर्ष सरकार द्वारा मेला में हाथी, चिड़िया बाजार पर प्रतिबंध लगाने के चलते हाथी मालिको में खासी नाराजगी दिखी थी । इसका असर मेला के भीड़ पर भी दिखा था ।इस बार सरकार द्वारा हाथी को मेला में उतारने की फैसला को कही न कही लोगो को काफी पसन्द आने लगी हैं।

मेला में अपना हाथी लाने वाले समस्तीपुर के महेंद्र प्रधान जी काफी उत्साहित नजर आते हैं। पर पिछले वर्ष सरकार द्वारा मनाही किये जानें पर इनकी बातों में नाराजगी भी साफ दिखती हैं।

वही क्षेत्र कर पुलिस कमिटी के संयोजक राजीव मुनमुन की मानें तो इस बार यहा कुल 40 से ज्यादा संख्या हाथी की होंगी ।उंसने आगें बताया कि हाथी को देखने के लिये छोटे बच्चे सर लेकर बड़े लोगो मे गजब की उत्साह हैं।


Conclusion:बहरहाल, कार्तिक पूर्णिमा में क्षेत्र के गंगा स्नान में हाथी को शाही स्नान करना एक नई पर ऊर्जावान अनुभूति होंगी ।घाट पर हजारो की भीड़ गजराज जी को स्नान करते नजदीक से देखना काफी रोमांचित करेगी ।

स्टोरी :
विजुअल्स
ओपनिंग ptc संवाददाता राजीव, वैशाली
विजुअल्स हाथी को ले जाते हुए, बैंड बाजे बजते हुए ।
बाइट: महेंद्र प्रधान मालिक हाथी
बाइट: राजीव मुनमुन संयोजक पुलिस कमिटी सोंनपुर
close ptc ,संवाददाता, वैशाली ।
Last Updated : Nov 12, 2019, 6:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.