ETV Bharat / state

DM की अनुठी पहल: बैम्बू क्राफ्ट क्लस्टर के तहत गेबियन का निर्माण , पौधों का हो सकेगा संरक्षण

author img

By

Published : Aug 2, 2020, 4:27 PM IST

जिले में पौधों के संरक्षण के लिए बैम्बू क्राफ्ट क्लस्टर के तहत गेबियन का निर्माण कराया जा रहा है. शुरुआत में 3 हजार गेबियन का निर्माण कराने की प्रक्रिया चल रही है.

bettiah
bettiah

बेतिया (वाल्मीकिनगर): पिपरासी प्रखंड स्थित डुमरी भगड़वा में प्रवासी मजदूरों के साथ स्थानीय मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने और मनरेगा योजना से लगे पौधों के संरक्षण के लिए बैम्बू क्राफ्ट क्लस्टर के तहत गेबियन का निर्माण बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. इससे स्थानीय मजदूरों के साथ प्रवासी मजदूरों को भी काम मिला हुआ है. जिससे क्षेत्र में एक नए रोजगार का भी सृजन हो गया है और मजदूर वर्ग में खुशी का माहौल है.

पौधे के संरक्षण के साथ मजदूरों को मिलेगा रोजगार
पूर्व उपप्रमुख सह पंचायत समिति सदस्य गुलाब चौहान ने बताया कि मनरेगा योजना, जलजीवन हरियाली कार्यक्रम के साथ निजी स्तर पर लगाये गए पौधे के संरक्षण में इससे लाभ होगा. उन्होंने बताया कि 24 घंटे पौधों की रखवाली करना संभव नहीं है. इसको देखते हुए अगर इसका निर्माण हो जाता है तो पौधों के नुकसान होने की बहुत ही कम संभावना होगी. यही कारण है कि डीएम ने इसको बढ़ावा देने का आव्हान किया. इसी के मद्देनजर इसका निर्माण कराया जा रहा है. इससे लोगों को रोजगार भी उपलब्ध हो रहा है.

3000 गेबियन का होगा निर्माण
पूर्व उपप्रमुख ने बताया कि शुरुआत में पंचायत में लगे 3 हजार पौधों के संरक्षण के लिए 3 हजार गेबियन का निर्माण कराने की प्रक्रिया चल रही है. इसमें उदयचंद कुमार यादव की देखरेख में बैम्बू क्राफ्ट क्लस्टर के तहत गेबियन का निर्माण किया जा रहा है. उन लोगों ने बताया कि अगर इसकी मांग अन्य पंचायतों में हुई तो और निर्माण किया जाएगा. वहीं, पीओ राजीव रंजन ने बताया कि गेबियन का निर्माण होना क्षेत्र के लिए अच्छा है. वे सभी रोजगार सेवकों से बोलेंगे की अपने कार्य क्षेत्र के पौधे लगाने वाले किसानों को इसके प्रयोग के लिए जागरूक करें.

बेतिया (वाल्मीकिनगर): पिपरासी प्रखंड स्थित डुमरी भगड़वा में प्रवासी मजदूरों के साथ स्थानीय मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने और मनरेगा योजना से लगे पौधों के संरक्षण के लिए बैम्बू क्राफ्ट क्लस्टर के तहत गेबियन का निर्माण बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. इससे स्थानीय मजदूरों के साथ प्रवासी मजदूरों को भी काम मिला हुआ है. जिससे क्षेत्र में एक नए रोजगार का भी सृजन हो गया है और मजदूर वर्ग में खुशी का माहौल है.

पौधे के संरक्षण के साथ मजदूरों को मिलेगा रोजगार
पूर्व उपप्रमुख सह पंचायत समिति सदस्य गुलाब चौहान ने बताया कि मनरेगा योजना, जलजीवन हरियाली कार्यक्रम के साथ निजी स्तर पर लगाये गए पौधे के संरक्षण में इससे लाभ होगा. उन्होंने बताया कि 24 घंटे पौधों की रखवाली करना संभव नहीं है. इसको देखते हुए अगर इसका निर्माण हो जाता है तो पौधों के नुकसान होने की बहुत ही कम संभावना होगी. यही कारण है कि डीएम ने इसको बढ़ावा देने का आव्हान किया. इसी के मद्देनजर इसका निर्माण कराया जा रहा है. इससे लोगों को रोजगार भी उपलब्ध हो रहा है.

3000 गेबियन का होगा निर्माण
पूर्व उपप्रमुख ने बताया कि शुरुआत में पंचायत में लगे 3 हजार पौधों के संरक्षण के लिए 3 हजार गेबियन का निर्माण कराने की प्रक्रिया चल रही है. इसमें उदयचंद कुमार यादव की देखरेख में बैम्बू क्राफ्ट क्लस्टर के तहत गेबियन का निर्माण किया जा रहा है. उन लोगों ने बताया कि अगर इसकी मांग अन्य पंचायतों में हुई तो और निर्माण किया जाएगा. वहीं, पीओ राजीव रंजन ने बताया कि गेबियन का निर्माण होना क्षेत्र के लिए अच्छा है. वे सभी रोजगार सेवकों से बोलेंगे की अपने कार्य क्षेत्र के पौधे लगाने वाले किसानों को इसके प्रयोग के लिए जागरूक करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.