दरभंगा: जिले में गुरुवार की सुबह मौसम ने अचानक अपना मिजाज बदला और देखते ही देखते काले बादल ने पूरे आसमान को अपने आगोश में ले लिया. जिसके कारण दिन में ही रात सा नजारा दिखने लगा. वहीं, चंद मिनटों के बाद तेज हवा के साथ बारिश भी शुरू हो गई और चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिलना शुरू हो गया.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बादल फटने से तीन लोग लापता, ऋषिकेश-केदारनाथ मार्ग बंद
मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी
दरअसल, मौसम विभाग ने बुधवार को ही अपने पूर्वानुमान में बिहार के सभी जिलों के लिए अलर्ट जारी किया था. मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिनों तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना जताई थी.
आम और लीची की फसल को फायदा
वहीं, स्थानीय विजय पासवान ने कहा 'पिछले चार-पांच दिनों में काफी गर्मी हो रही थी. जिसके कारण जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया था. इस बारिश ने मानव सहित पूरे पर्यावरण को संजीविनी देने का काम किया है. वर्षा से सबसे ज्यादा फायदा आम और लीची की फसल को मिलेगा.'