अररियाः जिले में हुई बेमौसम बारिश ने पूरे शहर की सूरत बिगाड़ दी है. साथ ही नगर परिषद के सफाई व्यवस्था के दावों की भी पोल खोल दी. हर मुहल्ले में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है.
ये भी पढ़ेंः बक्सर के गंगा घाट पर लाशों का अंबार, सवाल- कहां से आयीं इतनी लाशें?
जगह-जगह जलजमाव से लोगों को आवागमन में परिशनी हो रही है. शहर में हर मोहल्ले में नालों का जाल बिछा हुआ है. फिल भी लोगों जलजमाव की समस्या से सामना करना पड़ रहे हैं, क्योंकि समय पर शहर के नालों की सफाई नहीं होती है.
बारिश के कारण शहर का कोशी कॉलोनी, बस स्टैंड, रहिकाटोला, आजाद नगर, इस्लामनगर और खरैया बस्ती के साथ समाहरणालय परिसर जलमग्न हो गया है. लोग नगर परिषद के कामों की आलोचना कर रहे हैं.