बेतियाः पश्चिम चंपारण जिले की नरकटियागंज-बेतिया मुख्य मार्ग पर पिकअप और बाइक के आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, पिकअप सड़क से नीचे गड्ढे में जा गिरा. घटना सोफवा चौक के पास की है.
ये भी पढ़ेंः भोजपुरः दो अलग-अलग सड़क हादसों में 2 लोगों ने गंवाई जान
स्थानीय लोगों ने घायलों को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों में कोइरगांवा निवासी शिवधनी कुमार बंजारी और नेपाल का रहने वाला शिव शंकर शाह शामिल है.
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद छानबीन में जुट गई. इस बीच घायलों के घर पर खबर कर दी गई. सूचना पर घायलों के परिजन अस्पताल पहुंच चुके हैं.