ETV Bharat / state

Top 10 @5 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - latest news of bihar

बिहार में कोरोना से अब तक 465 लोगों की जान गई है, वहीं दूसरी तरफ 62 लाख से अधिक की आबादी बाढ़ की चपेट में आ चुकी है. इस सबके बीच प्रदेश में सियासी घमासान भी जोरों पर है. राज्य की अन्य खबरों के लिए डालें एक नजर...

top news
top news
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 5:08 PM IST

ये रही बिहार की अब तक की बड़ी खबरें:

  • प्रणब मुखर्जी की हालत नाजुक

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अपने पिता की नाजुक हालत पर चिंता व्यक्त की है. शर्मिष्ठा ने ट्वीटर पर लिखा, ठीक एक साल पहले उनके पिता को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था और एक साल बाद अब वह गंभीर रूप से बीमार हैं.

  • उद्घाटन से ठीक पहले एक और एप्रोच रोड बहा

बिहार के गोपालगंज के सत्तरघाट पर बने पुल के एप्रोच रोड बह के बाद, बिहार के छपरा में बंगरा घाट पुल का एप्रोच रोड भी बह गया है. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को छपरा में बंगरा घाट मेगा ब्रिज का उद्घाटन करना था, लेकिन एप्रोच रोड उद्घाटन से पहले बाढ़ के पानी की भेंट चढ़ गया.

  • पुल के एप्रोच रोड बहने पर बोले तेजस्वी

बिहार के छपरा में बंगरा घाट पुल का एप्रोच रोड ढह गया है. सीएम नीतीश कुमार आज ही इस ब्रिज का उद्घाटन करने वाले थे. ऐसे में ब्रिज के एप्रोच रोड का बाढ़ के पानी की भेंट चढ़ जाना कई सवालिया निशान खड़े करता है. इसको लेकर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने बिहार सरकार पर चौतरफा हमला बोला है.

  • मुंबई में FIR दर्ज होने पर बोले DGP

सुशांत सिंह राजपूत केस में मुंबई जांच करने गई पटना पुलिस पर एफआईआर दर्ज करने की बात कही जा रही है. इस पर डीजीपी ने कड़ी प्रतिक्रिया देकर आपत्ती जताई है. साथ ही उन्होंने मुंबई पुलिस पर कई आरोप लगाते हुए मामले की जांच सीबीआई को करने देने की बात कही.

  • देश में बढ़ रही महिलाओं की तस्करी

महिला तस्करी एक गंभीर समस्या है. यह हमारे समाज के लिए एक बड़ी चुनौती है. इस तरह के सामाजिक अपराध से निपटने के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बातचीत होती रहती है. हालांकि इस समस्या से निपटने के लिए कोई व्यापक समाधान अब तक नहीं निकल पाया है.

  • एचएएल ने बनाया दुनिया का सबसे हल्का हेलीकॉप्टर

सीमा पर मौजूदा हालात के मद्देनजर हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने दो लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (एलसीएच) बनाए हैं, जिन्हें भारतीय वायुसेना के मिशन के लिए शॉर्ट नोटिस पर लेह सेक्टर में परिचालन के लिए तैनात किया गया है.

  • सुशांत के परिजनों को मिल रही धमकी

सुशांत सिंह राजपूत मामले में परिवार की तरफ से 9 पन्नों की चिट्ठी जारी की गई है, जिसमें परिवार ने अपना दर्द बयां किया है. परिवार का आरोप है कि उन्हें सबक सिखाए जाने की धमकियां मिल रही हैं. इतना ही नहीं एक-एक करके एक्टर के परिवार के सदस्यों पर कीचड़ उछाला जा रहा है.

  • बाढ़ की चपेट में रामविलास पासवान का गांव

बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. बिहार के कई जिलों में नदियों के बढ़ते जलस्तर से बाढ़ आ गई है. मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, दरभंगा और सीतामढ़ी सहित 15 जिले बाढ़ की चपेट में हैं. गंगा, महानंदा, बूढ़ी गंडक, बागमती, और कोसी सहित उत्तर बिहार की कई नदियां उफान पर हैं. ये नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.

  • कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 90 हजार के पार

स्वास्थ्य विभाग ने बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,741 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 90,553 हो गया है, जबकि इस बीमारी से अब तक 465 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं.

  • ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर

बिहारशरीफ के चकाई गिरिडीह मुख्य मार्ग पर चकाई थाना के बटपार दुर्गा मंदिर के पास बुधवार की अहले सुबह पिकअप और ट्रक की सीधी टक्कर हो गई. जिसमें ट्रक और पिकअप चालक की मौत हो गई. वहीं, तीन अन्य लोग घायल हो गए.

ये रही बिहार की अब तक की बड़ी खबरें:

  • प्रणब मुखर्जी की हालत नाजुक

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अपने पिता की नाजुक हालत पर चिंता व्यक्त की है. शर्मिष्ठा ने ट्वीटर पर लिखा, ठीक एक साल पहले उनके पिता को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था और एक साल बाद अब वह गंभीर रूप से बीमार हैं.

  • उद्घाटन से ठीक पहले एक और एप्रोच रोड बहा

बिहार के गोपालगंज के सत्तरघाट पर बने पुल के एप्रोच रोड बह के बाद, बिहार के छपरा में बंगरा घाट पुल का एप्रोच रोड भी बह गया है. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को छपरा में बंगरा घाट मेगा ब्रिज का उद्घाटन करना था, लेकिन एप्रोच रोड उद्घाटन से पहले बाढ़ के पानी की भेंट चढ़ गया.

  • पुल के एप्रोच रोड बहने पर बोले तेजस्वी

बिहार के छपरा में बंगरा घाट पुल का एप्रोच रोड ढह गया है. सीएम नीतीश कुमार आज ही इस ब्रिज का उद्घाटन करने वाले थे. ऐसे में ब्रिज के एप्रोच रोड का बाढ़ के पानी की भेंट चढ़ जाना कई सवालिया निशान खड़े करता है. इसको लेकर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने बिहार सरकार पर चौतरफा हमला बोला है.

  • मुंबई में FIR दर्ज होने पर बोले DGP

सुशांत सिंह राजपूत केस में मुंबई जांच करने गई पटना पुलिस पर एफआईआर दर्ज करने की बात कही जा रही है. इस पर डीजीपी ने कड़ी प्रतिक्रिया देकर आपत्ती जताई है. साथ ही उन्होंने मुंबई पुलिस पर कई आरोप लगाते हुए मामले की जांच सीबीआई को करने देने की बात कही.

  • देश में बढ़ रही महिलाओं की तस्करी

महिला तस्करी एक गंभीर समस्या है. यह हमारे समाज के लिए एक बड़ी चुनौती है. इस तरह के सामाजिक अपराध से निपटने के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बातचीत होती रहती है. हालांकि इस समस्या से निपटने के लिए कोई व्यापक समाधान अब तक नहीं निकल पाया है.

  • एचएएल ने बनाया दुनिया का सबसे हल्का हेलीकॉप्टर

सीमा पर मौजूदा हालात के मद्देनजर हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने दो लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (एलसीएच) बनाए हैं, जिन्हें भारतीय वायुसेना के मिशन के लिए शॉर्ट नोटिस पर लेह सेक्टर में परिचालन के लिए तैनात किया गया है.

  • सुशांत के परिजनों को मिल रही धमकी

सुशांत सिंह राजपूत मामले में परिवार की तरफ से 9 पन्नों की चिट्ठी जारी की गई है, जिसमें परिवार ने अपना दर्द बयां किया है. परिवार का आरोप है कि उन्हें सबक सिखाए जाने की धमकियां मिल रही हैं. इतना ही नहीं एक-एक करके एक्टर के परिवार के सदस्यों पर कीचड़ उछाला जा रहा है.

  • बाढ़ की चपेट में रामविलास पासवान का गांव

बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. बिहार के कई जिलों में नदियों के बढ़ते जलस्तर से बाढ़ आ गई है. मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, दरभंगा और सीतामढ़ी सहित 15 जिले बाढ़ की चपेट में हैं. गंगा, महानंदा, बूढ़ी गंडक, बागमती, और कोसी सहित उत्तर बिहार की कई नदियां उफान पर हैं. ये नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.

  • कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 90 हजार के पार

स्वास्थ्य विभाग ने बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,741 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 90,553 हो गया है, जबकि इस बीमारी से अब तक 465 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं.

  • ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर

बिहारशरीफ के चकाई गिरिडीह मुख्य मार्ग पर चकाई थाना के बटपार दुर्गा मंदिर के पास बुधवार की अहले सुबह पिकअप और ट्रक की सीधी टक्कर हो गई. जिसमें ट्रक और पिकअप चालक की मौत हो गई. वहीं, तीन अन्य लोग घायल हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.