ETV Bharat / state

Top 10 @5 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - political news of bihar

देश भर में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लालू यादव को रिम्स डायरेक्टर के बंगले में शिफ्ट किया गया है. वहीं, राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन की खुशी आज देश भर में देखी जा रही है.

news
news
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 5:15 PM IST

ये रही बिहार की अब तक की बड़ी खबरें:

  • पीएम ने रखी राम मंदिर की नींव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया और मंदिर की आधारशिला रखी. सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल दशकों पुराने मुद्दे का समाधान करते हुए अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया था.

  • सुशांत मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

सुप्रीम कोर्ट ने आरोपी रिया चक्रवर्ती की उस याचिका पर सुनवाई की, जिसमें उसने पटना में दर्ज एफआईआर को मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की थी. वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस मामले की सच्चाई सामने आनी जरूरी है.

  • BMC के खिलाफ कोर्ट जा सकती है बिहार पुलिस

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि हमें आशंका है कि बीएमसी हमारे एसपी के साथ कुछ भी कर सकती है. आईपीएस अधिकारी के अलावा मुंबई गए चार और पुलिस कर्मियों को अब डर सताने लगा है. वो लोग छिपे हुए हैं और बीएमसी उनकी भी पूछताछ कर रही है, ताकि उन्हें क्वारंटाइन कर सके.

  • रिम्स डायरेक्टर के बंगले में शिफ्ट किये गए लालू यादव

रिम्स के पेईंग वार्ड में भर्ती लालू यादव को डायरेक्टर के बंगले में शिफ्ट किया गया है. लंबे समय बाद लालू यादव मीडिया के कैमरे में कैद हुए. इस दौरान मीडिया कर्मियों ने श्री राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर उनसे सवाल किया...

  • 'राम मंदिर के साथ जनता के लिए रोटी, कपड़ा और मकान जरूरी'

जेडीयू एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के आधार पर राम मंदिर बन रहा है. ऐसे में सभी को न्यायालय के फैसले का सम्मान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश की जनता के लिए रोटी, कपड़ा और मकान का इंतजाम सबसे ज्यादा जरूरी है.

  • 'हमें आशंका है कि BMC हमारे SP के साथ कुछ भी कर सकती है'

सुशांत सिंह राजपूत मामले में बिहार और महाराष्ट्र के बीच ठन गई है. दोनों राज्यों के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है. डीजीपी गुप्तेशवर पांडे ने मामले पर ट्वीट किया साथ ही चौंकाने वाला बयान दिया है. डीजीपी का कहना है कि एसपी विनय तिवारी अब 14 दिन तक वहीं कैद रहेंगे. बीएमसी का यह फ़ैसला दुर्भाग्यपूर्ण है..

  • सीबीआई जांच को लेकर सीएम की प्रशंसा

मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में मुख्यमंत्री शुरू से पहल करते रहे हैं. मुंबई पुलिस की जांच प्रक्रिया पर देशभर में कई सवाल उठ रहे थे. अब बिहार सरकार की ओर से सीबीआई जांच की अनुशंसा होने पर जब देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई से जांच होगी तो रहस्य से पर्दा उठेगा.

  • हम पार्टी का वर्चुअल प्रचार

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हम पार्टी तैयारी में जुटी है. पार्टी अध्यक्ष जीतन राम मांझी लगातार वर्चुअल तरीके से पार्टी कार्यकर्ता के जरिए वोटरों से संवाद कर रहे हैं. वहीं, प्रवक्ता विजय यादव का दावा है कि कार्यकर्ता बाढ़ और कोरोना से प्रभावित लोगों की मदद कर रहे हैं.

  • बाढ़ से 63 लाख लोग प्रभावित

आपदा प्रबंधन विभाग ने बाढ़ संबंधित आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि कुल 16 जिलों में बाढ़ की समस्या उत्पन्न हुई है. 16 जिलों में 129 प्रखंड बाढ़ से प्रभावित हैं. इनमें कुल 1,152 प्रभावित पंचायतों की संख्या है. इन जिलों में प्रभावित लोगों की संख्या 63,60,424 है. इस दौरान 19 लोगों की मौत हुई है.

  • मासूम के साथ दुष्कर्म

दरभंगा में ढाई साल की मासूम के साथ गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल डीएमसीएच में बच्ची का इलाज चल रहा है.

ये रही बिहार की अब तक की बड़ी खबरें:

  • पीएम ने रखी राम मंदिर की नींव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया और मंदिर की आधारशिला रखी. सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल दशकों पुराने मुद्दे का समाधान करते हुए अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया था.

  • सुशांत मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

सुप्रीम कोर्ट ने आरोपी रिया चक्रवर्ती की उस याचिका पर सुनवाई की, जिसमें उसने पटना में दर्ज एफआईआर को मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की थी. वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस मामले की सच्चाई सामने आनी जरूरी है.

  • BMC के खिलाफ कोर्ट जा सकती है बिहार पुलिस

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि हमें आशंका है कि बीएमसी हमारे एसपी के साथ कुछ भी कर सकती है. आईपीएस अधिकारी के अलावा मुंबई गए चार और पुलिस कर्मियों को अब डर सताने लगा है. वो लोग छिपे हुए हैं और बीएमसी उनकी भी पूछताछ कर रही है, ताकि उन्हें क्वारंटाइन कर सके.

  • रिम्स डायरेक्टर के बंगले में शिफ्ट किये गए लालू यादव

रिम्स के पेईंग वार्ड में भर्ती लालू यादव को डायरेक्टर के बंगले में शिफ्ट किया गया है. लंबे समय बाद लालू यादव मीडिया के कैमरे में कैद हुए. इस दौरान मीडिया कर्मियों ने श्री राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर उनसे सवाल किया...

  • 'राम मंदिर के साथ जनता के लिए रोटी, कपड़ा और मकान जरूरी'

जेडीयू एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के आधार पर राम मंदिर बन रहा है. ऐसे में सभी को न्यायालय के फैसले का सम्मान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश की जनता के लिए रोटी, कपड़ा और मकान का इंतजाम सबसे ज्यादा जरूरी है.

  • 'हमें आशंका है कि BMC हमारे SP के साथ कुछ भी कर सकती है'

सुशांत सिंह राजपूत मामले में बिहार और महाराष्ट्र के बीच ठन गई है. दोनों राज्यों के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है. डीजीपी गुप्तेशवर पांडे ने मामले पर ट्वीट किया साथ ही चौंकाने वाला बयान दिया है. डीजीपी का कहना है कि एसपी विनय तिवारी अब 14 दिन तक वहीं कैद रहेंगे. बीएमसी का यह फ़ैसला दुर्भाग्यपूर्ण है..

  • सीबीआई जांच को लेकर सीएम की प्रशंसा

मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में मुख्यमंत्री शुरू से पहल करते रहे हैं. मुंबई पुलिस की जांच प्रक्रिया पर देशभर में कई सवाल उठ रहे थे. अब बिहार सरकार की ओर से सीबीआई जांच की अनुशंसा होने पर जब देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई से जांच होगी तो रहस्य से पर्दा उठेगा.

  • हम पार्टी का वर्चुअल प्रचार

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हम पार्टी तैयारी में जुटी है. पार्टी अध्यक्ष जीतन राम मांझी लगातार वर्चुअल तरीके से पार्टी कार्यकर्ता के जरिए वोटरों से संवाद कर रहे हैं. वहीं, प्रवक्ता विजय यादव का दावा है कि कार्यकर्ता बाढ़ और कोरोना से प्रभावित लोगों की मदद कर रहे हैं.

  • बाढ़ से 63 लाख लोग प्रभावित

आपदा प्रबंधन विभाग ने बाढ़ संबंधित आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि कुल 16 जिलों में बाढ़ की समस्या उत्पन्न हुई है. 16 जिलों में 129 प्रखंड बाढ़ से प्रभावित हैं. इनमें कुल 1,152 प्रभावित पंचायतों की संख्या है. इन जिलों में प्रभावित लोगों की संख्या 63,60,424 है. इस दौरान 19 लोगों की मौत हुई है.

  • मासूम के साथ दुष्कर्म

दरभंगा में ढाई साल की मासूम के साथ गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल डीएमसीएच में बच्ची का इलाज चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.