ETV Bharat / state

Top 10 @7 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - latest news of bihar

बिहार की जनता इन दिनों दोहरी मार झेल रही है. प्रदेश में एक तरफ कोरोना का प्रकोप है तो दूसरी तरफ बाढ़ की तबाही. इन सबके बीच इस वक्त की सबसे बड़ी खबर ये है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं औक उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. राज्य की अन्य खबरों के लिए डालें एक नजर...

top ten news
top ten news
author img

By

Published : Aug 2, 2020, 7:08 PM IST

ये रही बिहार की अब तक की बड़ी खबरें:

  • गृहमंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. अमित शाह ने लिखा है कि वह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, लेकिन उनका स्वास्थ्य ठीक है. शाह ने कहा कि वह डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं.

  • बिग बी की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव

अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस से जंग जीत ली है. अभिनेता अपने हालिया कोरोना टेस्ट में नेगेटिव पाए गए. जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इस बात की जानकारी उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी.

  • संक्रमितों का आंकड़ा 54 हजार के पार

स्वास्थ्य विभाग ने बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,521 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 54,508 हो गया है. जबकि इस बीमारी से अब तक 312 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं.

  • सामान्य हो रहे बाढ़ के हाला

मोतिहारी में बाढ़ के हालात सामान्य हो रहे हैं. गंडक नदी खतरे के निशान के नीचे बह रही है. लालबकेया नदी का जलस्तर खतरे के निशान से काफी नीचे है वहीं बूढ़ी गंडक का जलस्तर भी स्थिर है. सड़कों पर जमा पानी उतर रहा है.

  • जारी होगा कोरोना मरीजों का मेडिकल बुलेटिन

बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल में भर्ती संक्रमित के परिजनों को हर शाम मेडिकल बुलेटिन से मरीज के स्वास्थ्य की जानकारी देने का फैसला किया है. इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग में यह कवायद शुरू कर दिए गए हैं.

  • अनलॉक-3 के उल्लंघन मामले में 6 गिरफ्तार

बिहार में अनलॉक-3 को सफल बनाने के लिए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिला अधीक्षकों को वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश जारी किया है. 1 अगस्त से अब तक कुल 11 एफआईआर दर्ज किया गया है. इसके साथ ही कुल 6 लोगों लॉकडाउन उल्लंघन मामले में गिरफ्तार किया गया है.

  • महाराष्ट्र CM और रिया चक्रवर्ती का पुतला दहन

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर बिहार में प्रदर्शन का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. सुशान्त सिंह राजपूत मामले को लेकर राजपूत करणी सेना ने राष्ट्रवादी कांग्रेस के सामने प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने उद्धव ठाकरे और रिया चक्रवर्ती का पुतला भी फूंका.

  • सड़क किनारे बैठे व्यक्ति को बोलेरो ने कुचला

सारण में एसएच-104 अमनौर-भेल्दी मुख्य पथ अपहर गांव के पास बोलेरो ने एक व्यक्ति को जबरदस्त ठोकर मार दी. इस दुर्घटना में उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई. मृतक की पहचीन अपहर गांव के दशरथ मांझी का पुत्र रुदल मांझी के रूप में हुई है.

  • बागमती नदी में डूबने से युवक की मौत

दरभंगा में बागमती नदी में नहाने के दौरान डूबने से 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई. जिसके बाद प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से उसके शव को बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया.

  • भारी मात्रा में शराब जब्त

नालंदा में पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने बिलारी गांव से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने 1 तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. वहीं, कई तस्कर पुलिस को चमका देकर भागने में सफल रहा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये रही बिहार की अब तक की बड़ी खबरें:

  • गृहमंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. अमित शाह ने लिखा है कि वह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, लेकिन उनका स्वास्थ्य ठीक है. शाह ने कहा कि वह डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं.

  • बिग बी की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव

अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस से जंग जीत ली है. अभिनेता अपने हालिया कोरोना टेस्ट में नेगेटिव पाए गए. जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इस बात की जानकारी उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी.

  • संक्रमितों का आंकड़ा 54 हजार के पार

स्वास्थ्य विभाग ने बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,521 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 54,508 हो गया है. जबकि इस बीमारी से अब तक 312 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं.

  • सामान्य हो रहे बाढ़ के हाला

मोतिहारी में बाढ़ के हालात सामान्य हो रहे हैं. गंडक नदी खतरे के निशान के नीचे बह रही है. लालबकेया नदी का जलस्तर खतरे के निशान से काफी नीचे है वहीं बूढ़ी गंडक का जलस्तर भी स्थिर है. सड़कों पर जमा पानी उतर रहा है.

  • जारी होगा कोरोना मरीजों का मेडिकल बुलेटिन

बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल में भर्ती संक्रमित के परिजनों को हर शाम मेडिकल बुलेटिन से मरीज के स्वास्थ्य की जानकारी देने का फैसला किया है. इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग में यह कवायद शुरू कर दिए गए हैं.

  • अनलॉक-3 के उल्लंघन मामले में 6 गिरफ्तार

बिहार में अनलॉक-3 को सफल बनाने के लिए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिला अधीक्षकों को वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश जारी किया है. 1 अगस्त से अब तक कुल 11 एफआईआर दर्ज किया गया है. इसके साथ ही कुल 6 लोगों लॉकडाउन उल्लंघन मामले में गिरफ्तार किया गया है.

  • महाराष्ट्र CM और रिया चक्रवर्ती का पुतला दहन

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर बिहार में प्रदर्शन का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. सुशान्त सिंह राजपूत मामले को लेकर राजपूत करणी सेना ने राष्ट्रवादी कांग्रेस के सामने प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने उद्धव ठाकरे और रिया चक्रवर्ती का पुतला भी फूंका.

  • सड़क किनारे बैठे व्यक्ति को बोलेरो ने कुचला

सारण में एसएच-104 अमनौर-भेल्दी मुख्य पथ अपहर गांव के पास बोलेरो ने एक व्यक्ति को जबरदस्त ठोकर मार दी. इस दुर्घटना में उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई. मृतक की पहचीन अपहर गांव के दशरथ मांझी का पुत्र रुदल मांझी के रूप में हुई है.

  • बागमती नदी में डूबने से युवक की मौत

दरभंगा में बागमती नदी में नहाने के दौरान डूबने से 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई. जिसके बाद प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से उसके शव को बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया.

  • भारी मात्रा में शराब जब्त

नालंदा में पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने बिलारी गांव से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने 1 तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. वहीं, कई तस्कर पुलिस को चमका देकर भागने में सफल रहा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.