लखीसरायः जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रतनूपुर गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई. जबकि एक अन्य घायल हो गया. घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः ऑटो को बचाने के चक्कर मे पलट गई बस, आधा दर्जन यात्री जख्मी
दरअसल, पूरा मामला सूर्यगढ़ा थाना अंतर्गत अली नगर पंचायत के रतनूपुर गांव के पास का है. जहां रतनूपुर गांव निवासी गुंजन महतो और सुबोध महतो साइकिल से सूर्यगढ़ा से घर लौट रहा था. उसी दौरान गांव के पास एक तेज रफ्तार की चपेट में आ गया. जिससे गुंजन महतो की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया. जिसका नंबर बीआर 53 ए 7886 है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.