छपरा(मशरक): जिले के मशरक पूरब टोला में एक 20 वर्षीय नवविवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृत महिला सज्जाद अली की पत्नी शबनम खातून बताई जा रही है. घटना के बाद लोग स्तब्ध हैं. वहीं मायके वाले मौके पर पहुंच मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. जिसके बाद घटना पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.
घर में चल रहा था विवाद
दरअसल, मृत महिला की शादी लॉकडाउन में 4 महीने पहले दोनों परिवारों की रजामंदी से पास के ही घर में हुई थी. स्थानीय लोगों के अनुसार करीब 25 दिन पहले मृत महिला का पति कमाने चला गया. घर में आये दिन अन्य सदस्यों से अक्सर झगड़ा हुआ करता था.
परिवार वाले करते थे मारपीट
वहीं मृत महिला की मां तैमुल निशा ने बताया कि बेटी की ननद और परिवार के लोग बार-बार मारपीट करते रहते थे. जिसकी जानकारी शबनम ने दी थी. वह इसकी शिकायत अपने पति से करने के बाद अपने रुम में दरवाजा बन्द कर फांसी लगा ली. उस वक्त घर पर कोई भी परिवार का सदस्य मौजूद नहीं था.
2 घण्टे बाद परिजनों को मिली जानकारी
लगभग दो घण्टो तक घर में किसी प्रकार की आहट सुनाई नहीं दी. जिसके बाद पड़ोसियों ने परिजनों को बुलाकर दरवाजे पर दस्तक दी, तो कोई आवाज नहीं आया. जिसके बाद मशरक थाने को सूचित किया गया. सूचना पाकर मशरक थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे, तब घर का दरवाजा खोला गया. तो देखा की महिला फांसी पर झूली थी.