पटनाः राजधानी सहित पूरे प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में लॉकडाउन की घोषणा कर रखी है. ताकि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके. लेकिन कुछ लोग लॉकडाउन के नियमों का खुले आम धज्जियां उड़ा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः बिहार में 10 दिन के लिए और बढ़ सकता है लॉकडाउन, आईएमए ने भी उठाई मांग
दरअसल, पटना के लंगड़ टोली, मोड़ मछुआ, टोली मोड़ और सब्जी बाग इलाके में निर्धारित समय के बाद भी सड़कों पर दुकानें सज रही हैं और लोग भीड़ लगाकर खरीदारी भी कर रहे हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण के प्रसार का खतरा बना हुआ है.
बता दें कि कोरोना की कड़ी को तोड़ने के लिए सरकार ने 5 से 15 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की थी. जिसे बाद में बढ़ाकर 25 मई तक कर दी गई. इसकी मियाद को एक बार फिर बढ़ने की संभावना है.