ETV Bharat / state

गयाः शेरघाटी में 10 से अधिक मरीज वाले वार्ड में सोमवार से लॉकडाउन

author img

By

Published : May 2, 2021, 10:41 PM IST

डीएम ने शेरघाटी में 10 से अधिक मरीज मिलने वाले वार्ड में 14 दिनों का लॉकडाउन लगाने का निर्देश दिया. इस आदेश के साथ ही शेरघाटी के कई वार्डों में सोमवार से लॉकडाउन की घोषणा हो गई.

गया
गया

गयाः डीएम अभिषेक कुमार सिंह और सिविल सर्जन केके राय की संयुक्त टीम ने रविवार को शेरघटी अनुमंडल अस्पताल स्थित कोविड केयर सेंटर एवं आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान वार्ड में भर्ती मरीजों से ऑक्सीजन की उपलब्धता एवं चिकित्सीय सुविधा के बारे में जानकारी ली.

ये भी पढ़ेंः सबक लें: बेटी की शादी के 5वें दिन शख्स की कोरोना से हुई मौत, शादी में सरीक हुए लोगों की बढ़ी चिंता

अधिकारियों ने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिया कि जरूरतमंदों को ऑक्सीजन एवं चिकित्सा की सुविधा अनिवार्य रूप से मिले. इसकी व्यवस्था अस्पताल प्रशासन सुनिश्चित करें.

उसके बाद डीएम और सिविल सर्जन ने शहर के कंटेनमेंट जोन का स्थल निरीक्षण किया. डीएम ने नगर परिषद शेरघाटी के कार्यपालक पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए कहा कि 24 घंटे के अंदर फुटपाथ की दुकानें किसी बड़े मैदान में शिफ्ट किया जाए.

डीएम ने शेरघाटी के इलाके में बढ़ रहे कोरोना केस पर चिंता जाहिर की और 10 से अधिक मरीज मिलने वाले वार्ड में 14 दिनों का लॉकडाउन लगाने का निर्देश दिया. इस आदेश के साथ ही शेरघाटी के कई वार्डों में सोमवार से लॉकडाउन की घोषणा हो गई.

गयाः डीएम अभिषेक कुमार सिंह और सिविल सर्जन केके राय की संयुक्त टीम ने रविवार को शेरघटी अनुमंडल अस्पताल स्थित कोविड केयर सेंटर एवं आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान वार्ड में भर्ती मरीजों से ऑक्सीजन की उपलब्धता एवं चिकित्सीय सुविधा के बारे में जानकारी ली.

ये भी पढ़ेंः सबक लें: बेटी की शादी के 5वें दिन शख्स की कोरोना से हुई मौत, शादी में सरीक हुए लोगों की बढ़ी चिंता

अधिकारियों ने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिया कि जरूरतमंदों को ऑक्सीजन एवं चिकित्सा की सुविधा अनिवार्य रूप से मिले. इसकी व्यवस्था अस्पताल प्रशासन सुनिश्चित करें.

उसके बाद डीएम और सिविल सर्जन ने शहर के कंटेनमेंट जोन का स्थल निरीक्षण किया. डीएम ने नगर परिषद शेरघाटी के कार्यपालक पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए कहा कि 24 घंटे के अंदर फुटपाथ की दुकानें किसी बड़े मैदान में शिफ्ट किया जाए.

डीएम ने शेरघाटी के इलाके में बढ़ रहे कोरोना केस पर चिंता जाहिर की और 10 से अधिक मरीज मिलने वाले वार्ड में 14 दिनों का लॉकडाउन लगाने का निर्देश दिया. इस आदेश के साथ ही शेरघाटी के कई वार्डों में सोमवार से लॉकडाउन की घोषणा हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.