गयाः जिला सहित पूरे प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए 15 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. जिसका पुलिस सख्ती से पालन करा रही है. डीएम और एसएसपी खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. अधिकारियों ने बुधवार को जिले के विभिन्न इलाकों का जायजा लिया.
ये भी पढ़ेंः Lockdown in Bihar: जानें लॉकडाउन में ई-पास के लिए कैसे करें अप्लाई ?
इसी कड़ी में डीएम और एसपी सदर एवं मानपुर प्रखंड के शहरी क्षेत्रों का दौरा किया. जहां अधिकारियों को सख्ती से लॉकडाउन लागू कराने का निर्देश दिया. सड़क पर बिना कारण घूमने वालों के साथ कड़ाई से निपटने को कहा.
बता दें कि बिहार में कोरोना की रफ्तार बेलगाम हो गई है. जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में 5 से 15 तक संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है.