पूर्णिया: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा सभी जिले के डीएम को निर्देश दिया था कि लॉकडाउन के दौरान मजदूरों को मनरेगा और जल जीवन हरियाली योजना के तहत काम दिलवाया जाए.
ये भी पढ़ेंः बक्सर के गंगा घाट पर लाशों का अंबार, सवाल- कहां से आयीं इतनी लाशें?
पूर्णिया डीएम राहुल कुमार मुख्यमंत्री के आदेश के आलोक में जिले में मजदूरों को काम दिलवा रहे हैं. मजदूरों को मनरेगा और जल जीवन हरियाली योजना के तहत काम दिया जा रहा है. जिससे सैकड़ों मजदूर के परिवार के भुखमरी का संकट टला है.
बता दें कि बिहार में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 15 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. अब इसका असर भी दिखने लगा है. प्रदेश में कोरोना के रोजाना आने वाले मामलों में कमी आ रही है.