कटिहार: जिले में यास तूफान ने मौसम का मिजाज बदल दिया है. तेज हवा के साथ रुक-रुककर मूसलाधार बारिश हो रही है. बारिश की वजह से जगह-जगह जल जमाव भी हो गए हैं.
ये भी पढ़ेंः Yaas Cyclone: बिहार पहुंचा यास तूफान, कई जिलों में हो रही है बारिश, रहें सतर्क
तेज हवा चलने की वजह से सड़कों पर लगे होर्डिंग्स उखड़कर नीचे गिर गये हैं. वहीं, कई छोटे-छोटे पेड़-पौधे भी धड़ाम हो गये. विकास भवन, जहां उपविकास आयुक्त का कार्यालय है, उसके परिसर में तेज हवा की वजह से एक पेड़ उखड़ कर जमीन पर गिर पड़ा.
जिला प्रशासन ने चक्रवाती तूफान यास के मद्देनजर आम जनों को चेतावनी जारी किया है कि तूफान के दौरान अपने-अपने घरों पर रहें, भारी बारिश की संभावना है, वज्रपात भी हो सकता है.