पूर्णियाः जिले के डीएम राहुल कुमार ने अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण किया. अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के लिए बन रहे भवन का जायजा लिया. इस दौरान डीएम ने मातहत अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए.
ये भी पढ़ेंः देख लीजिए मंगल पांडेय जी... भगवान भरोसे है आपके जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था
बता दें कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच ऑक्सीजन के अभाव में मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. कई मरीज तो समय पर ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध नहीं होने के कारण दम तोड़ दिए.
जिसके बाद सरकार ने अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने का निर्णय लिया है. इससे अस्पताल ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर हो जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि अनुमंडल अस्पताल में जल्द ही ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो जाएगा.