नवादा: जिले के डीएम यशपाल मीणा ने लॉकडाउन के दूसरे दिन गुरुवार को विभिन्न प्रखंडों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मातहत अधिकारियों को सख्ती से लॉकडाउन लागू करने का निर्देश दिया और कहा कि नियम तोड़ने वालों के साथ साथ कड़ाई से निपटे.
ये भी पढ़ेंः बिहार कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक भरत प्रसाद सिंह की कोरोना से मौत
डीएम ने अकबरपुर, रजौली, गोविन्दपुर और सिरदला प्रखंड में लॉकडाउन का जायजा लिया. साथ ही सिरदला प्रखंड में नवादा-गया बॉर्डर का भी निरीक्षण किया. इस इलाके में बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया.
डीएम यशपाल मीणा ने जिलावासियों से लॉकडाउन और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की और कहा कि बहुत जरूरी नहीं हो तो घरों ने नहीं निकले. साथ ही मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से करें.