जमुई: सदर अस्पताल परिसर में महिला स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा डीएम अवनीश कुमार सिंह को कोविड-19 का टीका दिया गया. इस बात की जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. विनय कुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार को सदर अस्पताल परिसर के पीएचसी में डीएम अवनीश कुमार सिंह को कोविड-19 का दूसरा डोज दिया गया. जिसके बाद उन्हें कोविड-19 का प्रमाण पत्र भी सौंपा गया.
ये भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष ने किया मेरे चरित्र का हनन, मानहानि का करूंगा मुकदमा: रामसूरत राय
कोरोना टीका लगवाने की अपील
टीका लेने के बाद डीएम ने बताया कि जिस तरीके से आम इंजेक्शन में हल्का सा दर्द महसूस होता है. ठीक उसी प्रकार कोविड-19 का टीका लेने में दर्द होता है. वहीं, लोगों से अपील करते हुए डीएम ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग सदर अस्पताल पहुंचकर कोविड-19 का टीका लें. खासकर बुजुर्ग और बीमार लोगों से टीका लेने की अपील की.