कटिहारः उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा है कि कोरोना और बाढ़ की चुनौतियों से हम सब मिलकर निपटेंगे. आपदा प्रभावितों के लिये सरकार प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है. ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमितों की जांच का दायरा बढ़ाने के साथ होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के दैनिक स्वास्थ्य पर विशेष नजर रखने की जरूरत है.
ये भी पढ़ेंः EXCLUSIVE: बोले स्वास्थ्य मंत्री- बीमारी से निपटने में बिहार सक्षम, महामारी से जंग की बड़ी तैयारी जारी
दरअसल, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद अपने दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को कटिहार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बारसोई अनुमंडल का दौरा किया और कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज और देखभाल के लिए किये जा रहे इंतजामों का जायजा लिया.
इस मौके पर तारकिशोर प्रसाद ने कहा ‘सरकार प्रतिबद्धता के साथ वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से पीड़ित लोगों के राहत एवं बचाव के लिये काम कर रही है और इसके लिये सभी आवश्यक इंतजाम के लिए हर संभव प्रयास कर रही है’
उन्होंने कहा कि कटिहार जिला अंतर्गत बाढ़ एवं कोरोना की चुनौतियों से हम सब मिलकर निपटेंगे. कोरोना से पीड़ित परिवार के परिजनों एवं लॉकडाउन के कारण प्रभावित लोगों के भोजन की सुविधा के लिए सरकार ने कम्युनिटी किचन की व्यवस्था सुनिश्चित की है. सरकार की मंशा है कि लॉकडाउन में कोई भी भूखा नहीं सोये.