जमुईः प्रदेश में 18 साल से ज्यादा उम्र वालों को रविवार से कोरोना का टीका दिया जा रहा है. जमुई में भी कई केंद्रों पर वैक्सीन दिया जा रहा है. टीकारण के दूसरे सोमवार को सदर प्रखंड स्थित पीएचसी पर वैक्सीन लेने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी.
ये भी पढ़ेंः बक्सर के गंगा घाट पर लाशों का अंबार, सवाल- कहां से आयीं इतनी लाशें?
दरअसल, 18 से 44 साल वालों को ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेना हो रहा है. उसके बाद तय तारीख पर चुने हुए टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीका लेना होता है. लेकिन बहुत से लोगों को इसकी जानकारी नहीं थी. टीकाकरण का नाम सुनकर लोग केंद्र पर उमड़ पड़े.
केंद्र पर मौजूद अधिकारियों ने लोगों को टीकारण के लिए अपॉइंटमेंट लेकर आने को कहा. अपॉइंटमेंट तय करने का तरीका भी बताया गया. तब जाकर भीड़ कुछ हुई और अपॉइंटमेंट लिए हुए लोगों को टीका दिया गया. सोमवार को यहां 200 लोगों को टीका दिया गया.