बेतिया: जिले के नरकटियागंज स्थित दिऊलिया में भाकपा माले नेताओं ने 4 श्रम संहिता और 3 कृषि कानूनों को अमल में लाने तथा निजीकरण को बदस्तूर जारी रखने के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया.
ये भी पढ़ेंः भूख हड़ताल पर बैठे भाकपा-माले से सभी 12 MLA, विधायक राशि के पारदर्शी इस्तेमाल की मांग
भाकपा माले नेता सह खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के जिला सचिव मुखतार मियां ने कहा कि कोरोना महामारी के इस संकट काल का फायदा उठाते हुए मोदी सरकार किसान आंदोलन लंबा खींच रही है, जो लोकतंत्र के लिए खतरा है.
उन्होंने कहा कि भाकपा माले हमेशा किसान आंदोलन के समर्थन में आगे रहेगी. मोदी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. यदि सरकार हमारी मांग नहीं मानी तो और उग्र आंदोलन किया जाएगा.