कटिहारः बिहार में कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ता ही जा रहा है और इस संक्रमण की चपेट में पुलिस कर्मी भी आ रहे हैं. कटिहार में पिछले 4 दिनों में एक सर्किल इंस्पेक्टर, दो एसएचओ समेत सात पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. जिसके बाद से पुलिस महकमा में हड़कंप मचा हुआ है.
ये भी पढ़ेंः 13789 नए कोरोना संक्रमितों में पटना में आंकड़ा 3 हजार के पार, हर घंटे 3 से अधिक लोगों की मौत
संक्रमित अधिकांश पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन में संचालित आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया गया है. जहां चिकित्सक लगातार उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं. जबकि कुछ होम आइसोलेशन में चले गये हैं.
बता दें कि जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ती जा रही है. यहां रोजाना सैकड़ों लोगों में कोरोना की पुष्टि हो रही है. वहीं, बिहार में प्रतिदिन 13 हजार के करीब कोरोना केस सामने आ रहे हैं.