पटना(मसौढ़ी): मसौढ़ी में 18 से 44 के लोगों का टीकाकरण एक बार फिर शुरू हो चुका है. रविवार को मसौढ़ी में विभिन्न केंद्रों पर 430 लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज दी गई. वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में उत्साह भी दिखा.
ये भी पढ़ेंः बिहार में 10 दिन के लिए और बढ़ सकता है लॉकडाउन, आईएमए ने भी उठाई मांग
मसौढ़ी में 144, धनरूआ में 70, पुनपुन में 150 और अनुमंडल अस्पताल में 90 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया. लोगों ने तय टीकाकरण केंद्र पर निर्धारित समय से पहुंचकर टीका लगवाया.
बता दें कि राजधानी सहित पूरे प्रदेश में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. इसके रोकथाम के लिए टीकाकरण का एक मजबूत हथियार माना गया है. बिहार अब सभी 18 साल से ऊपर के सभी लोगों का टीका दिया जा रहा है.