ETV Bharat / state

'अब 4 नहीं 40 तक पहुंचना है', मुकेश सहनी ने पकड़ी बड़ी मछली

पार्टी के स्थापना दिवस पर वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी तालाब में उतरे. बड़ी मछली को पकड़ा और बड़ा संदेश दिया. पढ़ें पूरी खबर

मुकेश सहनी
मुकेश सहनी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 4, 2024, 10:54 PM IST

पटना : विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने आज पार्टी के छठे स्थापना दिवस पर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीढ़ बताते हुए कहा कि इनकी मेहनत और परिश्रम का परिणाम है कि पार्टी आगे बढ़ रही है.

''पार्टी निरंतर आगे बढ़ रही है. पार्टी अपने मकसद को लेकर लगातार संघर्ष कर रही है और यह तय है कि हम गरीबों , पिछड़ों , दलितों के अधिकार को लेकर ही हम मानेंगे. पार्टी में लगातार नए लोग जुड़ रहे हैं और पार्टी का संगठन मजबूत हो रहा है. पार्टी की पहचान आज बिहार में ही नहीं कई राज्यों तक पहुंच गई है.''- मुकेश सहनी, वीआईपी प्रमुख

'अब 4 नहीं, 40 तक पहुंचना है' : मुकेश सहनी ने कहा कि हमने कम संसाधन में अच्छा प्रदर्शन किया है. आज हम उस जगह पहुंच गए हैं, जहां अब समाज के सभी वर्गों का साथ मिल रहा है. इसलिए अब चार विधायक नहीं 40 विधायक को जीत दिलाने तक पहुंचना है.

बेहतर प्रदर्शन करने के लिए एकजुटता जरूरी : वीआईपी प्रमुख ने अपने कार्यकर्ताओं से अगले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान करते हुए कहा कि आने वाले चुनाव को लेकर तैयारी जारी है. अगले चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए हमे अपनी एकजुटता बनाये रखनी होगी.

''मेरी पार्टी की लड़ाई बिहार में निषाद आरक्षण की शुरू से रही है. इस मांग को लेकर आगे भी हमारी लड़ाई जारी रहेगी और हम इस अधिकार को लेकर रहेंगे.''- मुकेश सहनी, वीआईपी प्रमुख

बड़ी मछली को सहनी ने पकड़ा : पार्टी के स्थापना दिवस पर वीआईपी प्रमुख और 'सन ऑफ मल्लाह' के नाम से मशहूर मुकेश सहनी अपने समर्थकों के साथ तालाब में उतरे और मछली पकड़ा. इस दौरान उन्होंने कई अन्य मछलियों के साथ बड़ी मछली को भी पकड़ा.

ये भी पढ़ें :-

ये लीजिए.. अब तो मुकेश सहनी को भी पसंद आ रहा योगी मॉडल, बोले- अपराधी चाहे जेल में रहे या उसका एनकाउंटर हो

अपने ससुराल बेगूसराय पहुंचे मुकेश सहनी, गिरिराज सिंह को खूब सुनाया

'मौत का तमाशा देख रहे हैं मुख्यमंत्री', मुकेश सहनी ने मांग लिया नीतीश कुमार का इस्तीफा

पटना : विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने आज पार्टी के छठे स्थापना दिवस पर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीढ़ बताते हुए कहा कि इनकी मेहनत और परिश्रम का परिणाम है कि पार्टी आगे बढ़ रही है.

''पार्टी निरंतर आगे बढ़ रही है. पार्टी अपने मकसद को लेकर लगातार संघर्ष कर रही है और यह तय है कि हम गरीबों , पिछड़ों , दलितों के अधिकार को लेकर ही हम मानेंगे. पार्टी में लगातार नए लोग जुड़ रहे हैं और पार्टी का संगठन मजबूत हो रहा है. पार्टी की पहचान आज बिहार में ही नहीं कई राज्यों तक पहुंच गई है.''- मुकेश सहनी, वीआईपी प्रमुख

'अब 4 नहीं, 40 तक पहुंचना है' : मुकेश सहनी ने कहा कि हमने कम संसाधन में अच्छा प्रदर्शन किया है. आज हम उस जगह पहुंच गए हैं, जहां अब समाज के सभी वर्गों का साथ मिल रहा है. इसलिए अब चार विधायक नहीं 40 विधायक को जीत दिलाने तक पहुंचना है.

बेहतर प्रदर्शन करने के लिए एकजुटता जरूरी : वीआईपी प्रमुख ने अपने कार्यकर्ताओं से अगले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान करते हुए कहा कि आने वाले चुनाव को लेकर तैयारी जारी है. अगले चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए हमे अपनी एकजुटता बनाये रखनी होगी.

''मेरी पार्टी की लड़ाई बिहार में निषाद आरक्षण की शुरू से रही है. इस मांग को लेकर आगे भी हमारी लड़ाई जारी रहेगी और हम इस अधिकार को लेकर रहेंगे.''- मुकेश सहनी, वीआईपी प्रमुख

बड़ी मछली को सहनी ने पकड़ा : पार्टी के स्थापना दिवस पर वीआईपी प्रमुख और 'सन ऑफ मल्लाह' के नाम से मशहूर मुकेश सहनी अपने समर्थकों के साथ तालाब में उतरे और मछली पकड़ा. इस दौरान उन्होंने कई अन्य मछलियों के साथ बड़ी मछली को भी पकड़ा.

ये भी पढ़ें :-

ये लीजिए.. अब तो मुकेश सहनी को भी पसंद आ रहा योगी मॉडल, बोले- अपराधी चाहे जेल में रहे या उसका एनकाउंटर हो

अपने ससुराल बेगूसराय पहुंचे मुकेश सहनी, गिरिराज सिंह को खूब सुनाया

'मौत का तमाशा देख रहे हैं मुख्यमंत्री', मुकेश सहनी ने मांग लिया नीतीश कुमार का इस्तीफा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.