औरंगाबादः कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 50 और बेड की व्यवस्था की गई है. कोविड केयर सेंटर में बेड को ऑक्सीजन के साथ इंस्टॉल किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः औरंगाबाद: कोरोना से जंग हार गए STF के सीनियर कमांडो, दो दिन पहले मां की हुई थी मौत
औरंगाबाद के सदर प्रखंड स्थित पीएनबी स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र में संचालित डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर को 6 नए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन उपलब्ध कराए गए हैं. डीपीएम डॉ. मनोज कुमार कहां कि अब इस डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में कुल 8 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर रेडी टू यूज कंडीशन में है.
दरअसल, ना सिर्फ औरंगाबाद बल्कि राज्य के ज्यादातर अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी है. जिसकी वजह से कोविड मरीजों की जान जा रही है और सरकार की नीति पर सवाल उठ रहा है. लिहाजा अब धीरे-धीरे जिलों के अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है.