जमुई(झाझा): जिले झाझा प्रखंड क्षेत्र में कोरोना काफी तेजी से फैल रहा है. ऐसे में लोग अब भी लापरवाही बरत रहे हैं. खासकर झाझा थाना के पास फूटपाथ पर सब्जी और फल की दुकानों पर काफी भीड़ हो रही थी. जिसके बाद प्रशासन ने सभी दुकानों को हटा दिया.
ये भी पढ़ेंः बिहार में अब 12 घंटे का नाइट कर्फ्यू, शाम 4 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें
स्थानीय प्रशासन ने बुधवार को दुकानदारों को सड़क किनारे से दुकान हटाने की हिदायत देते हुए एक घंटे का समय दिया था. लेकिन दुकानदारों ने प्रशासन के आदेश को हल्के में लिया. फिर प्रशासन ने सख्त रूप अख्तियार करते हुए इलाकों को अतिक्रमण मुक्त कराया.
बता दें कि जमुई सहित पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. बिहार में रोजाना करीब 12 हजार नए मामले सामने आ रहे हैं. कई मरीजों की जान भी जा रही है. फिर भी कुछ लोग मानने को तैयार नहीं हैं. ऐसे में प्रशासन को सख्त कदम भी उठाना पड़ रहा है.