कैमूर(भभुआ): जिले के डीएम नवदीप शुक्ला ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि कोविड-19 के दौरान निजी एंबुलेंस संचालक मरीजों से सामान्य से ज्यादा किराया नहीं वसूल सकते हैं. ऐसा करते पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः वायरल वीडियो: मरीजों को मृत छोड़ डॉक्टर फरार और परिजन रोते बिलखते रहे !
डीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा ‘मनमानी करने वाले एंबुलेंस के नंबर के साथ शिकायत करें. इसके लिए जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06189-222080 पर कॉल कर सकते हैं.’
उन्होंने कहा कि गड़बड़ी करते पाए जाने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों एवं भारतीय दंड संहिता के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाएगी.