सुपौल: कभी-कभी मामूली घरेलू विवाद (Domestic Dispute in Supaul) भी काफी गंभीर रूप धारण कर लेता है. इसके चलते जान जाने तक की नौबत आ जाती है. कुछ इसी प्रकार की घटना सुपौल के जदिया थाना (Jadia Police Station of Supaul) क्षेत्र में घटी है जहां एक महिला ने पति के साथ झगड़े के बाद खुद को आग (Woman sets herself on fire in Supaul) लगा ली. इस घटना में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. उसे तत्काल पीएचसी छातापुर ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल (Sadar Hospital Supaul) रेफर कर दिया. महिला की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
ये भी पढ़ें: वीडियो कॉल पर फौजी पति ने की खुदकुशी: पत्नी ने खुद को लगाई आग, बड़े भाई को आया हार्ट अटैक
पति ने जड़ दिया था तमाचा: घटना के संबंध में बताया जाता है कि जदिया थाना क्षेत्र के जदिया पंचायत के वार्ड नंबर 5 के रहने वाले विकास कुमार ने शनिवार की दोपहर अपनी पत्नी पुष्पा देवी (42) को खाना बनाने के लिए कहा. इसके बाद नाराज पुष्पा घर में रखे बर्तनों को जमीन पर पटकने लगी. यह देख विकास के गुस्से में लाल हो गया और उसने पत्नी को दो तमाचे जड़ दिये. पति के तमाचे से गुस्साई पुष्पा रसोई में चली गयी. कोई कुछ समझ पाता, उससे पहले वह केरोसिन तेल भरा गैलन लेकर किचन से दूसरे रूम में चली गई.
सदर अस्पताल सुपौल रेफर: दूसरे कमरे में जाते ही पुष्पा ने अपने शरीर पर केरोसिन तेल उड़ेलकर आग लगा ली जिससे वह झुलसकर गंभीर रूप से जख्मी हो गई. आनन-फानन में उसके परिजन उसे लेकर पीएचसी छातापुर पहुंचे. वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया. जहां उसका उपचार चल रहा है. पुष्पा और विकास के दो बच्चे 12 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार तथा 6 वर्षीय पुत्री रोशनी कुमारी हैं. थानाध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
ये भी पढ़ें: वैशाली में आपसी विवाद में महिला की पिटाई, घर में लगाई आग
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP