सुपौल: बिहार के सुपौल में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत (Two people died in a road accident in Supaul) हो गई है. घटना त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बघला गांव के पास की है. बघला कचहरी के समीप त्रिवेणीगंज-पिपरा मुख्य मार्ग में मंगलवार की संध्या ट्रक की चपेट में आने से बाइक पर सवार एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई. घटना में करीब 7 वर्षीय बच्ची जख्मी हो गई. जिसे नाजुक स्थिति में प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें : रफ्तार का कहर: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचला, एक की मौत, 2 घायल
7 वर्षीय बच्ची जख्मी : घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की संध्या थाना क्षेत्र के बघला गांव स्थित बघला कचहरी के समीप त्रिवेणीगंज-पिपरा मुख्य सड़क मार्ग के पास की है. त्रिवेणीगंज की ओर से आ रही एक ट्रक ने बाइक को रौंद दिया. जिससे बाइक पर सवार पिपरा थाना क्षेत्र के कटैया गोठ निवासी करीब 52 वर्षीय अजीत कुमार व उसकी दादी रसुकिया देवी की मौत हो गई. अजीत कुमार की करीब पुत्री अनुष्का कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.
ट्रक चालक फरार : घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में कर लिया है. जहां ट्रक चालक फरार बताया गया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विपीन कुमार एवं त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह दल बल के साथ अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच कर घटना के बाबत जानकारी हासिल करने में जुट गये हैं.
ये भी पढ़ें : सुपौल में सड़क हादसा: ट्रक और टैक्टर की टक्कर, एक की मौत